परिवर्तन रैली से बदलेगी हरियाणा की राजनीति, भाईचारा सम्मेलन से दिया संदेश

जागरण संवाददाता झज्जर पांच दिन पहले विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादियान के उम्रदराज होने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Aug 2019 01:33 AM (IST) Updated:Mon, 12 Aug 2019 06:33 AM (IST)
परिवर्तन रैली से बदलेगी हरियाणा की राजनीति, भाईचारा सम्मेलन से दिया संदेश
परिवर्तन रैली से बदलेगी हरियाणा की राजनीति, भाईचारा सम्मेलन से दिया संदेश

जागरण संवाददाता, झज्जर : पांच दिन पहले विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादियान के उम्रदराज होने की बात कहकर उन्हें रिटायरमेंट लेने की सलाह देने वाले पूर्व चेयरमेन अजय अहलावत एवं ऋषि प्रकाश ने कहा कि 18 अगस्त को होने वाली परिवर्तन रैली सूबे की राजनीति की दिशा और दशा बदल देगी। बेरी की वाटिका में आयोजित एक सम्मेलन में पहुंचे लोगों को कहा कि 10 साल के कांग्रेस के शासन काल का मुकाबला कभी नहीं किया जा सकता। कारण कि उस दौर में प्रदेश में विकास के नए मायने स्थापित हुए थे। लेकिन, बेरी का प्रतिनिधित्व कर रहे डॉ. कादियान ने कभी भी क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया। बेटियों के लिए कॉलेज खोले जाने की डिमांड दशकों से चली आ रही है, जिसे पूरा करना तो दूर, समर्थन किए जाने को लेकर भी कभी गंभीरता नहीं बरती गई।

दोनों नेताओं ने विधायक डा. कादयान पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक की अभी तक की नीति यहां कार्यकर्ताओं के साथ यूज एंड थ्रो वाली रही है। कहा कि यदि कांग्रेस को बेरी हलके की सीट निकालनी है तो वह किसी जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को टिकट दें। कहा कि 18 अगस्त की रैली में बेरी विधानसभा से सबसे अधिक लोग कार्यक्रम में पहुंचते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथ मजबूत करेंगे। पांच दिन पहले भी दोनों नेताओं ने प्रेस वार्ता में इस बात का प्रमुखता से जिक्र किया था। इस अवसर पर अजय पाल हुड्डा, अनिल, धर्मबीर बहराना, ललित प्रधान दूल्हेड़ा, आनंद दहकोरा, पूर्ण रोहद, पवन छारा, अनूप डीघल, बलराम, मोनू भापड़ौदा, आजाद पूर्व सरपंच दूबलधन, अनिल रेवाड़ी खेड़ा, श्री भगवान छारा व विष्णु पंडित आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी