तंबाकू उत्पाद बेचने वाले पांच दुकानदारों के काटे चालान

तंबाकू निषेध दिवस पर गठित टीम ने विशेष अभियान चलाया। तंबाकू उत्पाद बेचने वाले पांच दुकानदारों के चालान किए गए। 30 दुकानदारों को चेतावनी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 08:00 AM (IST)
तंबाकू उत्पाद बेचने वाले पांच दुकानदारों के काटे चालान
तंबाकू उत्पाद बेचने वाले पांच दुकानदारों के काटे चालान

जागरण संवाददाता, झज्जर : तंबाकू निषेध दिवस पर गठित टीम ने विशेष अभियान चलाया। तंबाकू उत्पाद बेचने वाले पांच दुकानदारों के चालान किए गए। 30 दुकानदारों को चेतावनी दी गई। साथ ही टीम ने जागरूकता अभियान भी चलाया। ताकि लोग तंबाकू उत्पादों का सेवन न करें। तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली बीमारियों की वजह से मृत्युदर में वृद्धि को देखते हुए साल 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे महामारी घोषित किया था। हर साल 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इसलिए सरकार के आदेशानुसार तंबाकू का सेवन करने वाले और बेचने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। ये शब्द सिविल सर्जन डा. रणदीप सिंह पूनिया ने कमेटी गठित करते हुए कहे।

तंबाकू निषेध कार्यक्रम नोडल अधिकारी उप सिविल सर्जन डा. सरिता गोरी ने बताया कि राज्य सरकार व सिविल सर्जन डा. रणदीप सिंह पूनिया के आदेशानुसार जिला अर्श काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा, खाद्य एवं औषधि विभाग से डीईओ मंदीप कुमार व पुलिस विभाग से इंस्पेक्टर रणबीर सिंह चौहान शामिल रहे। उन्होंने बीड़ी, सिगरेट आदि तंबाकू उत्पाद को लेकर दुकानों की जांच की। इस दौरान टीम ने 30 दुकानदारों को चेतावनी दी और 5 दुकानदारों के चालान किए। उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन करने से मुंह में लगातार बदबू आती है, दांत भी खराब हो जाते हैं, आंखें कमजोर होती हैं, फेफड़े खराब हो जाते हैं, हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है, फेफड़ों व मुंह का कैंसल हो सकता है। डा. सरिता गोरी ने बताया कि चालान के साथ-साथ नागरिक अस्पताल झज्जर में आने वाले मरीजों को जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में सीनियर मेडिकल ऑफिसर डा. चंद्रभान, डा. सुरेंद्र दहिया, बाल विशेषज्ञ डा. मुरारी लाल, डा. भूपेश, डा. प्रीति दुग्गल, जिला अर्श काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा, अमन गहलोत, देवेंद्र कुमार, संजय व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी