स्नातकोत्तर परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों की शंकाओं व जानकारियों पर मंथन

विद्यार्थी अपना माइक और वीडियो बंद नहीं कर सकते

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:40 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:40 AM (IST)
स्नातकोत्तर परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों की शंकाओं व जानकारियों पर मंथन
स्नातकोत्तर परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों की शंकाओं व जानकारियों पर मंथन

विद्यार्थी अपना माइक और वीडियो बंद नहीं कर सकते संवाद सूत्र,साल्हावास :

राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अमरदीप के तत्वाधान में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक द्वारा आनलाइन परीक्षाओं के संदर्भ में एक विशेष कार्यक्रम आयोजन किया। डा. अमरदीप ने बताया कि प्राचार्य के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का आयोजन करके आनलाइन परीक्षाओं के संदर्भ में विद्यार्थियों की विभिन्न शंकाओं के समाधान, सभी आवश्यक जानकारियां बारीकी से समझाने एवं किसी संभावित अवसाद आदि से बचाने के लिए किया है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजकुमार वर्मा ने कहा कि आनलाइन परीक्षा के सफल संचालन के लिए विद्यार्थियों के पास स्मार्टफोन या लैपटाप, इंटरनेट कनेक्टिविटी व डाटा पैक का होना अनिवार्य है। परीक्षा का संचालन विश्वविद्यालय के नियमानुसार किया जाएगा। परीक्षा केंद्र अधीक्षक डा. अनीता फोगाट ने बताया कि परीक्षा प्रारंभ होने से 15 मिनट पहले विद्यार्थियों के पास ई-मेल के माध्यम से प्रश्न पत्र भेजा जाएगा और उन्हें अधिकतम 36 पेज या 18 डबल पेज में अपने उत्तर लिखकर उनका पीडीएफ फाइल बनाकर महाविद्यालय के पास ई-मेल के माध्यम से भेजना है। परीक्षा केंद्र उपाधीक्षक डा. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि परीक्षा के दौरान वीडियो मीट के माध्यम से विद्यार्थियों की निगरानी की जाएगी। विद्यार्थी अपना माइक और वीडियो बंद नहीं कर सकते। 5 बार से अधिक चेतावनी मिलने पर उस विद्यार्थी का पेपर रद किया जा सकता है। डा. अमरदीप ने कहा कि विद्यार्थी कोई भी पांच प्रश्न कर सकते है। चाहे एक यूनिट से दो प्रश्न करे या सभी पांचों यूनिट से एक-एक। परीक्षा के दौरान घबराने की आवश्यकता नहीं है, महाविद्यालय का पूरा स्टाफ उनकी समस्याओं को हल करने के लिए तत्पर रहेगा। इतिहास प्राध्यापक सवीन ने बताया कि विद्यार्थियों के ई-मेल और उनके फोन नंबर ले लिए है। परीक्षा संबंधित जानकारी विद्यार्थियों के पास भेजी जा रही है। जितेंद्र ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा का डेमो दिया और इससे संबंधित जानकारी दी। सुनीता बेनीवाल ने कहा कि विद्यार्थी समय का सही एवं सटीक उपयोग करके सफलता हासिल कर सकते है।

chat bot
आपका साथी