..फिर से ऑनलाइन पढ़ाई पर फोकस, 31 हजार बच्चे जुड़े अवसर एप से

स्कूल बंद होने के बाद एक बार फिर से ऑनलाइन पढ़ाई पर फोकस किया जा रहा है। ऑनलाइन माध्यम से अध्यापक विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 07:40 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 07:40 AM (IST)
..फिर से ऑनलाइन पढ़ाई पर फोकस, 31 हजार बच्चे जुड़े अवसर एप से
..फिर से ऑनलाइन पढ़ाई पर फोकस, 31 हजार बच्चे जुड़े अवसर एप से

जागरण संवाददाता, झज्जर : स्कूल बंद होने के बाद एक बार फिर से ऑनलाइन पढ़ाई पर फोकस किया जा रहा है। ऑनलाइन माध्यम से अध्यापक विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं। वो चाहे पाठ्य सामग्री भेजकर या फिर वीडियो बनाकर। इसके तहत सरकार द्वारा अवसर एप भी लांच की गई है। जिसमें विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध मिलेगी।

इस एप में जिले के 31 हजार से अधिक विद्यार्थी जुड़ चुके हैं। जो ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन संसाधनों का अभाव इसके लिए बाधा बन रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां इंटरनेट की समस्या है, वहीं मोबाइल फोन या अन्य उपकरण उपलब्धता भी ठीक ढंग से नहीं हो पाती। ऐसी परिस्थितियां विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा बन रही है। बहरहाल, समस्या का अंत होता नहीं दिख रहा। इसलिए, हर परिवार अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है और बच्चों के लिए सामंजस्य बना रहा है। कोरोना काल में लॉकडाउन लगने के बाद स्कूल बंद कर दिए गए थे। प्रभावित होती पढ़ाई को देखते हुए सरकार ने ई-लर्निंग पर जोर देना आरंभ किया। अध्यापक विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाने लगे। लेकिन, पिछले दिनों सुधरते हालात को देख स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को फिजिकल रूप से पढ़ाई की अनुमति दे दी थी। इसके बाद विभिन्न स्कूलों में काफी विद्यार्थी व अध्यापक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिस कारण पुन: स्कूल बंद करने पड़े। पहले 30 नवंबर व अब 10 दिसंबर तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। स्कूल बंद होने के चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो, इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है। इसके लिए विभाग बच्चों को प्रेरित भी कर रहा है। काफी बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई का लाभ उठा रहे हैं।

बीपी राणा, डीईओ, झज्जर।

chat bot
आपका साथी