प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया चरस तस्करी का अभियुक्त

पुलिस की एक टीम द्वारा चरस तस्करी के मामले में वांछित एक उदघोषित को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से पूछताछ के लिए लाया गया है। वह काफी समय से पुलिस की पकड़ से बचता हुआ आ रहा था। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे वापस जेल भेज दिया गया। थाना सदर बहादुरगढ़ प्रभारी जसबीर ¨सह ने बताया कि पु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 05:21 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 05:21 PM (IST)
प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया चरस तस्करी का अभियुक्त
प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया चरस तस्करी का अभियुक्त

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़

पुलिस की एक टीम की ओर से चरस तस्करी के मामले में वांछित एक उद्घोषित को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से पूछताछ के लिए लाया गया है। वह काफी समय से पुलिस की पकड़ से बचता हुआ आ रहा था। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे वापस जेल भेज दिया गया। थाना सदर बहादुरगढ़ प्रभारी जसबीर ¨सह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पंकज नैन द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ वांछित और अतिवांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना में तैनात मुख्य सिपाही सुरेंद्र कुमार की टीम द्वारा नशीले पदार्थ चरस के मामले में वांछित एक उद्घोषित आरोपी को काबू किया गया। किसी अन्य मामले में गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद आरोपी विक्रम उर्फ विक्की पुत्र हरद्वारी निवासी बारह बिस्वा गुरुग्राम को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। वांछित आरोपी थाना सदर बहादुरगढ़ में दर्ज मादक पदार्थ अधिनियम के मामले में उद्घोषित था। अदालत द्वारा जनवरी 2016 में उसे उद्घोषित ठहराया गया था। उसके खिलाफ अदालत के आदेशों की अवमानना करने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में मुकदमा अंकित किया गया।

chat bot
आपका साथी