साथी की हत्या कर शव को माइनर में फेंकने का लगा आरोप, चार के खिलाफ मामला दर्ज

संवाद सूत्र बादली क्षेत्र के गांव मुंडाखेड़ा पंप हाऊस के नजदीक से गुजर रही माइनर में मिले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 01:59 AM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 06:34 AM (IST)
साथी की हत्या कर शव को माइनर में फेंकने का लगा आरोप, चार के खिलाफ मामला दर्ज
साथी की हत्या कर शव को माइनर में फेंकने का लगा आरोप, चार के खिलाफ मामला दर्ज

संवाद सूत्र, बादली : क्षेत्र के गांव मुंडाखेड़ा पंप हाऊस के नजदीक से गुजर रही माइनर में मिले युवक के शव मामले में परिजनों द्वारा हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप चार दोस्तों पर लगाया है। मृतक के बुआ के बेटे प्रिस की शिकायत पर पुलिस द्वारा पवन मुड़ाखेड़ा, त्रिपाल, जोगेन्द्र व सोनू निवासी सौंधी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इधर, बुधवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। ----आखिर क्या है मामला जानकारी के अनुसार मृतक ब्रह्मा सिंह पुत्र अजीत गांव फतेहपुर स्थित निजी कंपनी के वेयरहाऊस में काम करता था और यहां झज्जर में अपने परिजनों के यहां रहता था। जो कि दो दिन पहले माइनर में नहाने की बात कहते हुए घर से निकला था। लेकिन वापिस नहीं लौटा। जिस पर परिवार के लोगों ने अपने स्तर पर उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान ही मंगलवार दोपहर बाद मुंडाखेड़ा पंप हाऊस के नजदीक माइनर में उसका शव मिला था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। डीएसपी अशोक कुमार और बाढ़सा चौकी इंचार्ज किरण मलिक ने मौका मुआयना करते हुए मामले से संबंधित जानकारी जुटाई। जिसके उपरांत नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। --- शक के दायरे में थी दोस्तों की गतिविधियां

पूरा मामला प्राथमिक ²ष्टि से ही शक के दायरे में ही था। मृतक के मुंह पर चोट के निशान थे। जिसके चलते हत्या की आशंका लग रही थी। बाद में दोस्त स्वयं ढूंढते हुए माइनर पर भी पहुंच गए थे। परिजनों ने मृतक के दोस्तों पर ही हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। ---मृतक के बुआ के बेटे प्रिस की शिकायत पर चार नामजद पवन, त्रिपाल, जोगेन्द्र व सोनू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपितों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

किरण मलिक, चौकी इंचार्ज, बाढ़सा।

chat bot
आपका साथी