बुधवार को 9 नए डेंगू मरीज मिले, 4 झज्जर में तो 2 बहादुरगढ़ में

- अब तक जिले में 298 डेंगू के मरीज मिले

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 07:10 PM (IST)
बुधवार को 9 नए डेंगू मरीज मिले, 4 झज्जर में तो 2 बहादुरगढ़ में
बुधवार को 9 नए डेंगू मरीज मिले, 4 झज्जर में तो 2 बहादुरगढ़ में

जागरण संवाददाता, झज्जर :

दो दिन की शांति के बाद अब दो दिन से लगातार डेंगू के मरीज सामने आ रहे है। बुधवार को कुल 9 नए डेंगू के मरीज मिले है। जिनमें से सबसे अधिक 4 डेंगू के मरीज झज्जर शहर में, दो डेंगू के मरीज बहादुरगढ़ शहर में, एक मरीज गांव भिडावास में, एक मरीज गांव सांखोल में व एक मरीज गांव फतेहपुरी में मिला है। अब तक मिले मरीजों के मामलों में सबसे आगे बहादुरगढ़ शहरी एरिया है। बहादुरगढ़ में कुल 98 डेंगू के मरीज व झज्जर शहर में 83 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा अन्य मरीज ग्रामीण एरिया में पाए गए हैं। ग्रामीण एरिया की बात करें तो सबसे अधिक गांव रईया व सेहलंगा में 11-11 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं।

अभी तक कुल 1399 डेंगू के संदिग्ध लोग मिल चुके हैं। जिनकी जांच की गई। जिनमें से 298 मरीजों में डेंगू होने की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा इस सीजन में कुल 6 मलेरिया के मरीज भी मिल चुके हैं। अब तक मिले डेंगू मरीजों में से कुल 247 मरीजों ने ओपीडी से उपचार लिया और 51 के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें भर्ती करवाना पड़ा। अब तक भर्ती हुए 51 डेंगू मरीजों में से 49 मरीज ठीक हो चुके हैं और 2 का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एंटी लार्वा एक्टिविटी, सघन फीवर मास सर्वे व फोगिग आदि गतिविधियां चलाई जा रही है। एंटी लार्वा एक्टिविटी के तहत स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमें डोर-टू-डोर जाकर जल स्त्रोतों की जांच करती है। जहां भी पानी मिलता है उसकी जांच की जाती है। अगर मच्छर का लार्वा मिलता है तो सबसे पहले मच्छर के लार्वा को नष्ट करके संबंधित व्यक्ति को नोटिस भी थमाया जाता है। ताकि वह दोबारा से मच्छर का लार्वा पैदा ना होने दे। इसके साथ ही जहां डेंगू मरीज मिलते हैं, उसके आसपास एरिया में सघन फीवर मास सर्वे किया जाता है। डेंगू मरीज मिलने वाले व्यक्ति के आसपास के लोगों का बुखार भी मापा जाता है।

chat bot
आपका साथी