416 एनएचएम कर्मी बर्खास्त, 433 में से 17 कर्मचारी लौटे काम पर, स्वास्थ्य मंत्री की निकाली शव यात्रा

ागरण संवाददाता, झज्जर : एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल अनिश्चितकाल में तब्दील हो चुकी है। इधर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 11:19 PM (IST)
416 एनएचएम कर्मी बर्खास्त, 433 में से 17 कर्मचारी लौटे काम पर, स्वास्थ्य मंत्री की निकाली शव यात्रा
416 एनएचएम कर्मी बर्खास्त, 433 में से 17 कर्मचारी लौटे काम पर, स्वास्थ्य मंत्री की निकाली शव यात्रा

ागरण संवाददाता, झज्जर : एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल अनिश्चितकाल में तब्दील हो चुकी है। इधर, सख्त हुए विभाग ने कार्रवाई करते हुए 416 कर्मचारियों को

बर्खास्त कर दिया है। हड़ताल में शामिल 433 कर्मचारियों का 24 घंटे में बर्खास्त करने का नोटिस दिया गया था। इन कर्मचारियों में से नोटिस देने के बाद 17 कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर वापस आ गए हैं और शेष बचे हुए कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। उधर, अपने खिलाफ हो रही कार्रवाई से गुस्साएं हुए हड़ताली कर्मचारियों ने मंगलवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के पुतले की शव यात्रा निकाली। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कर्मचारियों ने श्रीराम शर्मा पार्क के पास पुतला भी फूंका। हालांकि विभाग हो रहे इस विरोध प्रदर्शन को लेकर सख्त हो गया है। सिविल अस्पतालों में होने वाले धरना-प्रदर्शन को लेकर भी दिशा-निर्देश यहां भेजे गए है। जिस पर अमल भी होता हुआ दिखाई दिया। बहरहाल, एनएचएम कर्मियों ने धरना स्थल को बदल कर पं. श्रीराम शर्मा पार्क कर दिया है। कर्मचारियों ने उनकी बर्खास्तगी को नाजायज बताया और इसकी कड़े शब्दों में ¨नदा भी की है।

ये कर्मचारी किए बर्खास्त :

पद कुल कर्मचारी बर्खास्त कर्मचारी

स्टाफ नर्स 98 81

एएनएम 158 123

चालक 39 39

ईएमटी 30 27

एलटी 16 09

लेखा सहायक 18 17

सूचना सहायक 28 28

फार्मासिस्ट 17 15

एएमडी 18 12

अन्य 95 57

--------------------------------

कुल 517 416

---------------------------------हड़ताल में शामिल 416 कर्मचारियों को 24 घंटे का नोटिस देने के बाद बर्खास्त किया जा चुका है। अब डीसी रेट पर आपातकालीन सेवाओं चलाने के लिए कर्मचारियों की प्रति दिन के हिसाब से नियुक्ति की जाएगी। 433 कर्मचारियों को 24 घंटे में ड्यूटी पर वापस आने का नोटिस दिया गया था। उसके बाद मात्र 17 कर्मचारी ही काम पर लौटे हैं।

- डा. कुलदीप ¨सह, प्रभारी एनएचएम, झज्जर।

-----

धारा 144 लागू होने के बाद सामान्य अस्पताल में धरने पर बैठे एनएचएम कर्मियों को परिसर से बाहर भेज दिया गया है। इस मामले में सरकार के नियमों की पूरी तरह से पालना की जा रही है।

- डा. रमेश धनखड़, सीएमओ, झज्जर।

chat bot
आपका साथी