200 बेड के अस्पताल के लिए 40 करोड़ मंजूर, स्वास्थ्य मंत्री कल रखेंगे नींव

शहर के सिविल अस्पताल को अपग्रेड कर इसे 200 बेड का बनाने के लिए करीब 40 करोड़ के बजट को प्रशासनिक अनुमति मिल गई है। बुधवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज इसकी आधारशिला रखेंगे। इसी दिन अस्पताल में डायलिसिस सेंटर भी शुरू होगा और अस्पताल में मेगा स्वास्थ्य कैंप भी लगेगा। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सक आएंगे। सभी दवाईयां मुफ्त मिलेंगी। ऐसे में मंत्री और बड़े अधिकारी यहां पहुंचेंगे। इसी तैयारी में अस्पताल परिसर की वह सड़क भी फिर बनाई जा रही है जो काफी दिनों से टूटी पड़ी थी। दरअसल, सिविल अस्पताल में डायलिसिस सेंटर पीपीपी मोड पर बनाया गया है। इसमें सर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Nov 2018 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 26 Nov 2018 11:54 PM (IST)
200 बेड के अस्पताल के लिए 40 करोड़ मंजूर, स्वास्थ्य मंत्री कल रखेंगे नींव
200 बेड के अस्पताल के लिए 40 करोड़ मंजूर, स्वास्थ्य मंत्री कल रखेंगे नींव

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

शहर के सिविल अस्पताल को अपग्रेड कर इसे 200 बेड का बनाने के लिए करीब 40 करोड़ के बजट को प्रशासनिक अनुमति मिल गई है। बुधवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज इसकी आधारशिला रखेंगे। इसी दिन अस्पताल में डायलिसिस सेंटर भी शुरू होगा और अस्पताल में मेगा स्वास्थ्य कैंप भी लगेगा। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सक आएंगे। सभी दवाईयां मुफ्त मिलेंगी। ऐसे में मंत्री और बड़े अधिकारी यहां पहुंचेंगे। इसी तैयारी में अस्पताल परिसर की वह सड़क भी फिर बनाई जा रही है जो काफी दिनों से टूटी पड़ी थी।

दरअसल, सिविल अस्पताल में डायलिसिस सेंटर पीपीपी मोड पर बनाया गया है। इसमें सरकार की योजना और पैनल में शामिल मरीजों का तो मुफ्त में डायलिसिस होगा, बाकी मरीजों को सुविधा भी प्राइवेट अस्पतालों के मुकाबले सस्ती दरों पर मिलेगी। यह काफी दिनों से शुरू होने का इंतजार है। अब 28 नवंबर से इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। दिन भर कार्यकम की रूपरेखा तैयार करते रहे अधिकारी

सिविल अस्पताल का दर्जा बढ़ाकर इसको 200 बेड का किया जा चुका है। ऐसे में नई बि¨ल्डग बननी है। इसके लिए 40 करोड़ के रफ कोस्ट एस्टीमेट को प्रशासनिक अनुमति मिल गई है। ऐसे में बुधवार 28 नवंबर को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के हाथों इसकी नींव रखवाने के लिए सोमवार को तैयारी की गई। दिन भर अधिकारी कार्यकम की रूपरेखा तैयार करते रहे। अस्पताल में मेगा कैंप भी लगेगा 28 नवंबर को ही अस्प्ताल में मेगा स्वास्थ्य कैंप भी लगेगा। इसमें स्थानीय डाक्टरों के अलावा और भी विशेषज्ञ चिकित्सक आएंगे और मरीजों की जांच करेंगे। मरीजों को दवाइयां भी मुफ्त वितरित की जाएंगी। यह कैंप सुबह शुरू होकर दोपहर तक चलेगा। तैयारियों में बनाई जा रही सड़क

सिविल अस्पताल परिसर की सड़क वैसे तो काफी दिनों से टूटी पड़ी है, मगर 28 नवंबर को यहां पर डायलिसिस सेंटर के उद्घाटन और मेगा स्वास्थ्य कैंप के आयोजन के दौरान बड़े अधिकारी भी पहुंचेंगे। इसके लिए यहां पर तैयारी की जा रही है। आनन-फानन में सोमवार को परिसर की इस टूटी सड़क को फिर से बनाने का काम शुरू कर दिया गया। इसके लिए अस्पताल की तरफ वाहनों की इंट्री रोकी गई। ऐसे में ट्रामा सेंटर परिसर और इसके गेट के बाहर वाहनों का जमावड़ा लगा रहा। वाहनों को बाहर रोकने के लिए गेट भी बंद करना पड़ा। वर्जन..

200 बेड के अस्पताल के लिए नए भवन की आधारशिला रखने को स्वास्थ्य मंत्री आएंगे। इस दौरान मेगा कैंप भी लगेगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है।

--डा. जितेंद्र कादियान, पीएमओ, सिविल अस्पताल।

chat bot
आपका साथी