कालेजों में बढ़ाई जाए 20 फीसद सीटे, ताकि मिल सके दाखिला

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: एनएसयूआइ के सदस्यों ने तहसीलदार नरेद्र दलाल को ज्ञापन सौं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 12:20 AM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 12:20 AM (IST)
कालेजों में बढ़ाई जाए 20 फीसद सीटे, ताकि मिल सके दाखिला
कालेजों में बढ़ाई जाए 20 फीसद सीटे, ताकि मिल सके दाखिला

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

एनएसयूआइ के सदस्यों ने तहसीलदार नरेद्र दलाल को ज्ञापन सौंपकर शहर के कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष के कोर्साें में 20 फीसद सीटे बढ़ाने की माग की है, ताकि सभी विद्यार्थियों को दाखिला मिल सके। एनएसयूआइ के जिला अध्यक्ष रविंद्र जून के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया। तहसीलदार ने एनएसयूआइ के सदस्यों को आश्वासन दिया कि वे सरकार तक आपकी माग को पहुचा देंगे और सीट बढ़वाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

तहसीलदार को दिए ज्ञापन में एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष रविंद्र जून ने बताया कि शहर के कालेजों में मुख्य कोर्सो में सीटे भर गई है। इस कारण 60 फीसद से अधिक अंक वाले विद्यार्थी भी दाखिले से वंचित हो गए है। सीटे भरने की वजह से इन कोर्साें में दाखिले भी बंद हो गए है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से माग की है कि सभी कालेजों में 20 फीसद सीटे बढ़ाई जाए ताकि दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों को आसानी से दाखिला मिल जाए और वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। इस मौके पर रोबिन जून, भारत राठी, यश सैनी, शीतल दहिया, साहिल सागवान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी