छीना झपटी की कोशिश करता एक आरोपी गिरफ्तार

संवाद सूत्र, बेरी : झज्जर पुलिस की एक टीम ने छीनाझपटी की कोशिश करने के एक मामले में एक आरोपी को काब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 01:01 AM (IST)
छीना झपटी की कोशिश करता एक आरोपी गिरफ्तार
छीना झपटी की कोशिश करता एक आरोपी गिरफ्तार

संवाद सूत्र, बेरी : झज्जर पुलिस की एक टीम ने छीनाझपटी की कोशिश करने के एक मामले में एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी को पुलिस ने झज्जर अदालत में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चौकी शहर बेरी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक जगदीश ने बताया कि छीनाझपटी का प्रयास करने के एक मामले की सूचना पर एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि महाराना गांव निवासी एक महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए छीनाझपटी के प्रयास का मामला थाना बेरी में अंकित किया गया था। प्रवर पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन द्वारा किये गए अपराधों की रोकथाम के दिशा निर्देशानुसार पुलिस चौकी शहर बेरी की एक पुलिस टीम गश्त पर तैनात थी। गश्त पर तैनात पुलिस टीम को सूचना मिली कि एसबीआई शाखा बेरी से पैसे निकलवाने आई एक महिला से छीनाझपटी का प्रयास करते एक युवक को काबू किया गया है। जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उक्त युवक को काबू किया। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपनी पहचान मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कड़िया गांव निवासी अमन पुत्र कन्हैया के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में मामला दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी