पानी निकासी न होने से ग्रामीण परेशान, शिकायतों के बावजूद नहीं हो रहा समाधान

संवाद सूत्र, बादली : बादली बाईपास पर स्थित बाबा मोहनदास वाली मैन गली में से पानी निकासी न होने से ग्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 01:01 AM (IST)
पानी निकासी न होने से ग्रामीण परेशान, शिकायतों के बावजूद नहीं हो रहा समाधान
पानी निकासी न होने से ग्रामीण परेशान, शिकायतों के बावजूद नहीं हो रहा समाधान

संवाद सूत्र, बादली : बादली बाईपास पर स्थित बाबा मोहनदास वाली मैन गली में से पानी निकासी न होने से ग्रामीण परेशान है। बार बार पानी निकासी की मांग को लेकर जिला उपायुक्त से लेकर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ से गुहार लगाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रही। जिससे कारण ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष बना हुआ है। ग्रामीण सतबीर पंच, कुलदीप, प्रदीप, राहुल, जीतु का कहना है कि पानी का जमाव होने के कारण धाम वाली गली से पैदल आदमी का निकलना दुभर बना हुआ है। जिससे कारण मच्छरों की संख्या में दिनों दिन इजाफा हो रहा है। पानी निकासी न होना पंचायत के लिए भी परेशानियां पैदा कर रहा है। सड़क व गली का लेवल ठीक न होने के कारण पानी का ठहराव हो रहा है। पानी न निकलने के कारण कीचड़ का गंदा पानी गली में ही जमा है। जिससे कारण ग्रामीणों को अपने काम काज करने के लिए पानी व कीचड़ के अंदर से ही निकलकर जाना पड़ता है। पानी से दिनभर जोरदार बदबू आती रहती है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द पानी निकासी की समस्या का समाधान करवाया जाए।

--

पानी निकासी को लेकर कई विभाग को बताया जा चुका है। गली व सड़क का लेवल न होना परेशानी का कारण बना हुआ है। समस्या बुहत ही पुरानी है। पंचायत अपने स्तर पर भी प्रयास कर रही है।

- सरपंच सुमन देवी।

chat bot
आपका साथी