हस्तकला से छात्राओं को आत्मनिर्भन बनना सिखाया

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग के तहत आयोजित हस्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 01:01 AM (IST)
हस्तकला से छात्राओं को आत्मनिर्भन बनना सिखाया
हस्तकला से छात्राओं को आत्मनिर्भन बनना सिखाया

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग के तहत आयोजित हस्तकला कार्यशाला का मंगलवार को समापन किया गया। कार्यशाला में रोहतक के हस्तकला केंद्र की संचालक इंदू ने छात्राओं को कई तरह के खिलौने व अन्य सामान बनाने की कला सिखाई। कार्यशाला का समापन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. राजवंती शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हस्तकला छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक है। इस कला के माध्यम से छात्राएं अन्य व्यक्तियों को प्रषिक्षण देकर उनको भी आत्मनिर्भर बनाने में सहायक हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला भविष्य में भी आयोजित करवाई जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की गृह विज्ञान विभाग की प्रवक्ता डॉ. नूतन जून ने कार्यशाला के सफल आयोजन पर सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हस्तकला में कार्यशाला के दौरान छात्राओं द्वारा बनाए गए सामान की प्रदर्शनी लगा कर प्रतिभागी छात्राएं महाविद्यालय की अन्य छात्राओं को भी इस कला में प्रशिक्षित करने का प्रयास करेंगी।

chat bot
आपका साथी