खातीवास स्थित संस्कारम स्कूल में खिलाड़ियों का किया सम्मान

जागरण संवाददाता, झज्जर : सोमवार को खातीवास स्थित संस्कारम स्कूल में जिला झज्जर के अंतर्राष्ट्रीय, रा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 01:00 AM (IST)
खातीवास स्थित संस्कारम स्कूल में खिलाड़ियों का किया सम्मान
खातीवास स्थित संस्कारम स्कूल में खिलाड़ियों का किया सम्मान

जागरण संवाददाता, झज्जर : सोमवार को खातीवास स्थित संस्कारम स्कूल में जिला झज्जर के अंतर्राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर के सभी खेलों के 500 खिलाड़ियों को ट्रैक सूट व उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमेन महिपाल ने की। अनुज चौधरी (डीएसपी, यूपी पुलिस) अर्जुन अवार्डी एवं भारतीय कुश्ती टीम कोच, नीलम लाठर राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी एवं अभिनेत्री यहां पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि के रूप में नवीन चौधरी, राजकुमार सचिव हरियाणा वुशू संघ, राम निवास सहित अन्य मौजूद रहे।

अपने संबोधन में अनुज ने खिलाड़ियों को यह संदेश दिया की हम अपने खेल व राष्ट्र के लिए जितनी भी अधिक मेहनत कर सकते है हमें करनी चाहिए। चूंकि आपके खेल की बदौलत मिलने वाला सम्मान ही आपसी सच्ची पहचान है। महिपाल ने कहा कि संस्कारम प्रांगण में जल्द ही अन्तराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त खेल परिसर का निर्माण किया जाएगा। इससे पूर्व विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। नवीन चौधरी ने कहा कि संस्कारम् स्कूल को जब भी कभी किसी प्रकार की अन्तराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों में खेल संघ या खेल अधिकारीयों की आवश्यकता पड़ती है तो वह हमेशा मौजूद रहेंगे। ऐसे में उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि खिलाड़ी अधिकाधिक मेहनत करते हुए आगे बढ़े। चूंकि मेहनत ही एकमात्र ऐसा उपाय है जो कि आपके लक्ष्य प्राप्ति की डगर को सुगम बनाती है।

chat bot
आपका साथी