छुट्टी को लेकर असमंजस में रहे मरीज

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : शहर के सिविल अस्पताल में छुट्टी को लेकर मरीज असमंजस में रहे। शनिवार

By Edited By: Publish:Sat, 14 Jan 2017 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jan 2017 07:49 PM (IST)
छुट्टी को लेकर असमंजस में रहे मरीज
छुट्टी को लेकर असमंजस में रहे मरीज

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

शहर के सिविल अस्पताल में छुट्टी को लेकर मरीज असमंजस में रहे। शनिवार को मकर संक्राति पर अस्पताल तो खुला था, लेकिन मरीज आम दिनाें के मुकाबले आधे भी नही पहुचे। इस पर्व पर अस्पताल शायद बंद रहेगा, यही सोचकर मरीजों ने अस्पताल का रुख नही किया। इसी कारण यहा पर ओपीडी में सन्नाटा पसरा हुआ था। बता दें कि यहा पर रोजाना 850 के करीब मरीज आते है, लेकिन शनिवार को यह संख्या एक तिहाई से भी कम थी। ऐसे में डाक्टर और दूसरा स्टाफ भी मरीज बेहद कम होने के कारण डयूटी समय में सुस्ताता रहा। अब सोमवार को यहा पर मरीजों की भीड़ बढ़ेगी। बीच में रविवार आने के कारण अस्पताल बंद रहेगा। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. वीरेद्र अहलावत ने बताया कि यदि अस्पताल की ओपीडी में शनिवार को छुट्टी होती तो, इसको लेकर पहले ही मरीजों को सूचना दी जाती। ऐसा नहीं किया गया, तो स्वाभाविक रूप से यह समझ लेना चाहिए था कि इस दिन अस्पताल में छुट्टी नही है।

chat bot
आपका साथी