देसी पिस्तौल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, झज्जर : झज्जर पुलिस की सीआइए की टीम ने गश्त के दौरान अवैध हथियार के साथ एक आरोपी क

By Edited By: Publish:Sat, 14 Jan 2017 06:30 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jan 2017 06:30 PM (IST)
देसी पिस्तौल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
देसी पिस्तौल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, झज्जर : झज्जर पुलिस की सीआइए की टीम ने गश्त के दौरान अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। विशेष रूप से अपराधियों को पकड़ने के लिए गठित गई सीआइए झज्जर की एक पुलिस टीम द्वारा एसपी बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार विशेष रूप से चलाये गए नाइट डोमिनेशन के तहत गश्त के दौरान संदेह के आधार पर अवैध हथियार सहित एक आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की गई है।

मामले की जानकारी देते हुए सीआइए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार ने बताया कि सीआईए में तैनात मुख्य सिपाही सचिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना झज्जर के एरिया में गश्त पर तैनात थी। पुलिस टीम नया बस अड्डा झज्जर के पास पर गश्त पर तैनात थी तो दूर से एक युवक आता दिखाई दिया। सामने गश्त पर तैनात पुलिस टीम को देख कर युवक एकदम पीछे मुड़कर संदेहजनक हालात में तेज कदमों से चलने लगा। संदेह के आधार पर पीछा करके पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त युवक को काबू किया गया। पूछताछ में पकड़े गए युवक की पहचान पानीपत जिले बुवाना लाखु निवासी सोमवीर पुत्र कृष्ण के तौर पर की गई। शक की बिनाह पर काबू किये गए युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया। अवैध हथियार सहित पकड़े गए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुऐ थाना झज्जर में मामला दर्ज किया गया। सीआईए प्रभारी झज्जर ने बताया कि अवैध हथियार सहित आरोपी को अदालत झज्जर में पेश किया गया । जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया ।

chat bot
आपका साथी