नोटबंदी में गरीब राशन से वंचित

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : सरकार गीता जयंती के कार्यक्रम में व्यस्त है। मुख्यमंत्री से लेकर उपायुक्

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 01:02 AM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 01:02 AM (IST)
नोटबंदी में गरीब राशन से वंचित

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : सरकार गीता जयंती के कार्यक्रम में व्यस्त है। मुख्यमंत्री से लेकर उपायुक्त तक सभी कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए है। वहीं नोटबंदी के बाद सरकार को गरीबों को डिपो से राशन नहीं मिल है। गरीब अपने हक का राशन लेने के लिए कभी डिपो में तो कभी अधिकारियों के पास चक्कर काट रहे है। अकेले फतेहाबाद में सवा लाख परिवार राशन से वंचित है। जिले के आधे से अधिक परिवार सरकार की योजनाओं के अनुसार राशन मिलता है। लेकिन सरकार गरीबों को आनलाइन यानी प्वाइंट आफ सेल डिवाइस मशीन के तहत राशन वितरण करना चाहती है, व्यवस्था की विडंबना यह है कि न सरकार ने जिस निजी कंपनी के सर्वर के भरोस आनलाइन सिस्टम शुरू किया था। वो दो दिन ही नहीं चल पाया। अब डिपो से न तो गरीबों को आनलाइन अनाज दिया जा रहा है, न ही पहले की तरह आफलाइन। गरीबों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत तो यह है कि उन्हें नोटबंदी के सीजन में दिहाड़ी मजदूरी मिल रही, न ही पहले की तरह मिलने वाला अनाज।

जिले में सवा लाख परिवारों को सरकार की विभिन्न सामाजिक योजनाओं के राशन मिलता था, आनलाइन राशन वितरण के चक्कर में पिछले महीने भी राशन नहीं मिला, न ही इस महीने राशन मिला। खाद्य आपूर्ति विभाग के वेबसाइट के अनुसार प्रदेश में 30 लाख राशन कार्ड धारकों को एएवाई, एसबीपीएल, सीबीपीए के तहत राशन दिया जाता है, लेकिन आनलाइन प्रणाली ठप्प हो जाने के कारण राशन कार्ड नहीं मिला। एक ओर प्रदेश की सरकार आधे से अधिक लोगों को सस्ते रेट में अनाज देने का दावा करती है, वहीं सार्वजनिक वितरण प्रणाली को आनलाइन करते समय एक बार भी इसका ट्रायल नहीं हुआ। इतने बड़े स्तर पर राशन का वितरण शुरू करने के लिए आनलाइन सिस्टम शुरू कर दिया, लेकिन ट्रायल न होने के कारण पहले दिन से ही लाभार्थी परिवारों को परेशानी आने लगी।

--प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में आनलाइन व्यवस्था बिना किसी ट्रायल किए ही शुरू कर दी। अब गरीबों को परेशानी आ रही है। लाभार्थी परिवार डिपो धारक के पास आ रहे है, लेकिन सरकार ने निर्देश दिए हुए है कि आनलाइन ही राशन वितरण करना है। लेकिन प्वाइंट आफ सेल डिवाइस मशीन काम नहीं कर रही। हम तो कई बार इसकी शिकायत कर चुके है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो रहा।

- शीशपाल गोदारा, महासचिव, आल फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन हरियाणा।

--मशीनों को विभाग के मुख्यालय से अपडेट किया जा रहा है। जल्द ही राशन के आनलाइन वितरण में आने वाली परेशानी को दूर कर दिया जाएगा। सरकार व विभाग लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दे रही है।

- केके मल्हान, डीएफएससी।

chat bot
आपका साथी