यूनिवर्सल स्कूल गोरिया ने राष्ट्रीय स्तर पर रचा इतिहास

जागरण सवांददाता, झज्जर : तक तेलगानां हैदराबाद में 24 से 30 नवंबर तक आयोजित हुई स्कूल शू¨टग चैंपिय

By Edited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 01:00 AM (IST)
यूनिवर्सल स्कूल गोरिया ने राष्ट्रीय स्तर पर रचा इतिहास

जागरण सवांददाता, झज्जर :

तक तेलगानां हैदराबाद में 24 से 30 नवंबर तक आयोजित हुई स्कूल शू¨टग चैंपियनशिप 2016 में हरियाणा राज्य का तीसरी साल प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। अंडर-14 लड़कों के वर्ग में विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र लक्की जाखड़ पुत्र अनिल झाड़ली ने हैट्रिक बनाते हुए गोल्ड मैडल प्राप्त किया है और इसी कैटेगरी में इसी विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र नितिन पुत्र महेश जाखड़ ने भी अपनी जीत को तीन साल से निरंतर बनाए रखते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

इसी तरह अपनी जीत को लगातार बनाए रखते हुए वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय शू¨टग चैंपियनशिप 2016 में अंडर-14 लड़कों के वर्ग में यूनिवर्सल स्कूल गोरिया के अंतरराष्ट्रीय स्तर के शूटर लक्की ने गोल्ड मैडल और इसी वर्ग में नितिन ने सिल्वर मैडल पर अपना कब्जा बनाए रखा। लक्की ने 378 के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए राष्ट्रीय रिकार्ड को अपने नाम किया। लड़कियों की अंडर-17 कैटेगरी में विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्रा मनु भाकर पुत्री रामकिशन गोरिया ने भी प्रतियोगिता में अधिकतम स्कोर स्थापित करते हुए गोल्ड मैडल प्राप्त किया। वाराणसी के आयोजक स्कूल सनबीम के प्राचार्य ने बताया कि सीबीएससी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों जिसमें लगभग 5000 शूटरों ने इस राष्ट्रीय शू¨टग चैंपियनशिप 2016 में भाग लिया। उन्होंने बताया के लड़कों की तीनों कैटेगरी अंडर-14, 17, 19 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर यूनिवर्सल स्कूल गोरिया के शूटर लक्की के नाम रहा और लड़कियों की भी तीनों कैटेगरियों में मनु भाकर का सर्वश्रेष्ठ अधिकतम स्कोर रहा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बच्चों को मैडल पहनाते हुए उनको सम्मानित किया। विद्यालय प्रांगण में विजेता खिलाड़ियों के पहुंचने पर विद्यालय प्रबंधक महेंद्र ¨सह, प्राचार्या सुमेधा भाकर व क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने उनका भव्य स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी