बुखार के 38 नए मरीज डेगू जाच के दायरे में

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : डेगू के तीन पॉजीटिव केस मिलने के बाद अब 38 बुखार के मरीज भी एनएस-1 एंटी

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 11:15 PM (IST)
बुखार के 38 नए मरीज डेगू जाच के दायरे में

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : डेगू के तीन पॉजीटिव केस मिलने के बाद अब 38 बुखार के मरीज भी एनएस-1 एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इस बीच तेज बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। डेगू का प्रकोप शुरू होने की आशका पहले से ही थी। अब तक तो मलेरिया के केस ही सामने आ रहे थे, मगर पिछले दिनों में जो बरसात हुई है, उससे डेगू फैलाने वाला एडीज मच्छर भी पनप गया है। अभी तक डेगू के तीन पॉजीटिव केस सामने आ चुके है और तीनों ही बहादुरगढ़ के है। इससे स्वास्थ्य विभाग सकते में है। जहा-जहा डेगू के केस मिले है, वहा पर बीमार लोगों के सैंपल तो लिए गए है, लेकिन बहादुरगढ़ में अभी तक फोगिंग भी शुरू नहीं हो सकी है।

38 नए टेस्ट जाच के लिए लगाए गए

बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल की लैब में अब 38 ऐसे मरीजों के सैंपल जाच के लिए लगाए गए है, जिनमें डेगू के लक्षण नजर आ रहे थे। फिलहाल इनकी रिपोर्ट नहीं आ सकी है। इससे पहले 20 नए संदिग्ध भी सामने आए थे, मगर अधिकारियों ने इन मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने की बात कही है। जबकि तीन मरीज पॉजीटिव मिल चुके हैं। ऐसे में अब इस जानलेवा बीमारी का प्रकोप बढ़ने के आसार है। फिलहाल यहा इमरजेंसी वार्ड में बुखार के ऐसे मरीज आ रहे है, जिनमें डेगू जैसे लक्षण नजर आ रहे है। उन्हे तुरत यहा पर भर्ती किया जा रहा है।

ऐसे हो सकता है मच्छरों से बचाव

1. पानी के सभी बर्तन, टकी को पूरी तरह से ढक कर रखें।

2. घर के आसपास पानी जमा न होने दे। पानी से भरे गड्ढों में मिट्टी डालें।

3. ठहरे हुए पानी में मिट्टी का या फिर काला तेल डालें।

4. कूलर को सप्ताह में एक बार अच्छी तरह साफ करे।

5. रात को पूरे वस्त्र पहन कर सोए। मच्छरदानी और बचाव के दूसरे उपाय करे।

6. बुखार होने पर तुरत नजदीकी सरकारी अस्पताल में खून की जाच कराए।

chat bot
आपका साथी