चौकीदारों ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, झज्जार : हरियाणा ग्रामीण चौकीदार राज्य सभा कमेटी ने हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री को मा

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 01:01 AM (IST)
चौकीदारों ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, झज्जार : हरियाणा ग्रामीण चौकीदार राज्य सभा कमेटी ने हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री को माग पत्र सौंपते हुए कहा कि ग्रामीण चौकीदार राज्य के गरीब दलित व पिछड़े तबकों से है जो राज्य सरकार, पंचायत व प्रशासन की सेवा करते है। उन्होंने कहा कि चौकीदारों को दिया जाने वाला मानदेय वेतन इस कमरतोड़ महगाई को देखते हुए न के बराबर है। वहीं अपनी मागें रखते हुए उन्होंने कहा कि चौकीदारों का मानेदय हरियाणा सरकार द्वारा दिए जा रहे न्यूनतम वेतन के बराबर, चौकीदारों के कई महीने से रूके हुए मानदेय का तुरत भुगतान, पैंशन बंटाई मुनादी भत्ते, निगमों में शामिल किए गए चौकीदारों को नगर निगम कर्मचारी घोषित, स्कूलों में लगे एजुसेट चौकीदारों को पक्का, सभी ग्रामीण चौकीदारों को बीपीएल श्रेणी में शामिल किए जाने आदि मागों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन पत्र सौंपा।

chat bot
आपका साथी