जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने दी यातायात नियमों की जानकारी

जागरण संवाददाता, झज्जर : सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रोहित वाट्स, पुलिस अधिकारियों

By Edited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 01:01 AM (IST)
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने दी यातायात नियमों की जानकारी

जागरण संवाददाता, झज्जर :

सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रोहित वाट्स, पुलिस अधिकारियों तथा आरएसओ ने बृहस्पतिवार को शहर के मुख्य मार्गो पर जागरूकता अभियान चलाया। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान वन लाइफ कार्यक्रम के तहत वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

रोहित वाट्स ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा सड़क पर होने वाले हादसों में कमी लाने के लिए वन लाइफ अभियान शुरू किया गया है। वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट जीवन रक्षक का काम करता है। उन्होंने वाहन चालकों से सड़क पर यातायात नियमों की पालना करने का आहवान करते हुए जीवन अमूल्य है। सड़क पर हमें अपने और दूसरे राहगीरों व वाहन चालकों के जीवन की रक्षा करनी चाहिए। सड़क पर हादसा होने पर मानवता के नाते घायलों की तत्पर मदद भी करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी