हुडा कार्यालय के सामने धरने की चेतावनी

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : सेक्टर 9 के हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का र

By Edited By: Publish:Mon, 30 May 2016 01:03 AM (IST) Updated:Mon, 30 May 2016 01:03 AM (IST)
हुडा कार्यालय के सामने धरने की चेतावनी

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

सेक्टर 9 के हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का रविवार को आप कार्यकर्ताओं की ओर से जायजा लिया। लोगों ने शिकायत की है कि यहा पर निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ा गया है। इस पर हुडा कार्यालय के सामने धरने की भी चेतावनी दी गई है।

आप नेता शमशेर जून ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार दस दिन से कॉलोनी की तमाम सड़कों को निर्माण के लिए उखाड़ा हुआ है। ठेकेदार की ओर से न तो सड़क का निर्माण किया जा रहा है और न ही आने जाने का रास्ता बचा है। स्थानीय निवासी राजू दलाल ने बताया कि ठेकेदार ने जिस दिन सड़क को उखाड़ा था उसी वक्त यह बताया था कि एक दिन बाद से ही सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। अभी तक निर्माण नहीं हुआ है। इसके कारण कोई भी वाहन घर से बाहर नही निकल सकता। पुरी सड़क पर पानी ही पानी है क्योंकि सड़क को उखाड़ते समय लापरवाही बरती गई, जिसके कारण पानी के तमाम पाइप भी टूट गए थे। ऐसे में यहा पर रहने वाले सभी परिवार परेशान है। अन्य निवासी दिनेश राणा ने बताया कि ठेकेदार की ओर से जानबूझ कर सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है क्योंकि स्थानी जन प्रतिनिधि की ओर से अपने कमीशन के चक्कर में काम को रुकवा दिया है। आप नेता शमशेर जून ने बताया कि उन्होंने जब ठेकेदार पंकज से फोन पर बात की तो उसने बताया कि इस निर्माण को लेकर कोई कागजी कार्यवाही अभी अधूरी है। यह पूरी होते ही जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। स्थानीय निवासी परमानन्द, राजू दलाल, बाबूलाल दहिया, दिनेश राणा, कुलदीप व रोहित कादयान ने कहा कि अगर कल तक काम चालू नही किया तो हुडा कार्यालय के बाहर धरना देंगे।

chat bot
आपका साथी