जीपीएस सिस्टम लाचिंग पर भारतीय वैज्ञानिकों को बधाई

जागरण संवाददाता, झज्जर : शहर स्थित लिटिल एंजल्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रागण में शुक्रवार क

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 01:02 AM (IST)
जीपीएस सिस्टम लाचिंग पर भारतीय वैज्ञानिकों को बधाई

जागरण संवाददाता, झज्जर :

शहर स्थित लिटिल एंजल्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रागण में शुक्रवार को भारत में निर्मित जीपीएस सिस्टम प्रणाली को चित्र के माध्यम से दिखाया गया। भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने रंगों के माध्यम से जीपीएस सिस्टम प्रणाली को विद्यालय प्रागण में उकेरा। इसमें बारहवीं कक्षा के छात्र विशाल व जतिन ने उनकी सहायता की। गौरतलब है कि श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-33 से आइआरएनएसएस-1 जी की सफल लांचिंग के साथ ही भारत अब खुद के जीपीएस सिस्टम वाला पाचवां देश बन गया। प्रातकालीन सभा में मुकेश शर्मा ने बच्चों को जीपीएस सिस्टम की विशेषताओं और इस प्रणाली से होने वाले फायदों के बारे में बताया। स्कूल प्रबंधक केएम डागर ने इस प्रणाली को निर्मित करने वाली भारतीय वैज्ञानिको की टीम की प्रशसा की। इसके साथ ही अध्यापिका पिंकी गुलिया ने बच्चों के द्वारा अभिनित एक नाटिका के माध्यम से सौरमंडल के ग्रहों के बारे में जानकारी दी। इसमें कक्षा तीसरी-रोज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रा दिक्षा, मुस्कान, योगिता, तमन्ना, गरिमा व अंकिता ने क्रमश: मर्करी, वीनस, अर्थ, जूपिटर, सटैर्न व यूरेनस तथा छात्र रितिक व रचित ने क्रमश: मार्श व नेपच्यून ग्रहों के किरदार को बखूबी निभाया। इस दौरान स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया व नीलम दहिया भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी