आप ने गुजरात की मुख्यमंत्री का मांगा इस्तीफा

जागरण संवाददाता, झज्जर : गुजरात सरकार पर भूमि घोटाले का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को आम आदमी पार्टी का

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 01:01 AM (IST)
आप ने गुजरात की मुख्यमंत्री का मांगा इस्तीफा

जागरण संवाददाता, झज्जर : गुजरात सरकार पर भूमि घोटाले का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने रोष जताया और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग उठाई। प्रदेश सर्च कमेटी सदस्य बल्लू कबलाना व जिला अध्यक्ष परमवीर डागर की संयुक्त अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम सियाचिन में हुई दुखद घटना में शहीद हुए जांबाज जवान हनुमंथप्पा की आत्मा की शांति के लिए आप कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन धारण किया। बल्लू कबलाना ने कहा कि एक ओर बंसत पंचमी का त्योहार है और सर छोटूराम राम जयंती, जिनकी हमें खुशी है। वहीं दूसरी तरफ पांच दिन लगातार जिंदगी के साथ जंग लड़ने वाले जांबाज जवान हनुमंथप्पा शहीद हो गए। जिसके चलते पूरा देश दुखी है। जिसके जीवन को बचाने में न दवा काम आई और न ही दुआ। इसके उपरांत आप कार्यकर्ताओं ने गुजरात के भूमि मामले को लेकर रोष जताया और मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल के इस्तीफे की मांग की। आप नेताओं ने कहा कि भूमि घोटाले की एसआइटी से जांच कराई जाए और मामले के दोषियों को हवालात में डाला जाए। रोष जताने वालों में शिला देवी, कूपर सिंह, सुरेंद्र नांगल, चरण सिंह, उमराव, प्रकाश, धर्मबीर डागर, राजेंद्र जून, संदीप बाल्मीकि, डा. रविंद्र राज्याण व शमशेर जून आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी