कृषक खेतमजदूर संगठन रहेगा हड़ताल में सक्रिय

जागरण संवाददाता, झज्जर : ऑल इंडिया खेत मजदूर संगठन ने अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को किसान

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 05:48 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 05:48 PM (IST)
कृषक खेतमजदूर संगठन रहेगा हड़ताल में सक्रिय

जागरण संवाददाता, झज्जर : ऑल इंडिया खेत मजदूर संगठन ने अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को किसान सभा व अन्य किसान संगठनों के साथ मिलकर अपना रोष जताया तथा 2 सितंबर को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में सक्रिय होने की घोषणा की। कृषक खेत मजदूर संगठन जिला प्रधान जयकरण मांडौठी की अध्यक्षता में हुए धरने प्रदर्शन के संचालन की जिम्मेदारी सचिव करतार सिंह अच्छेज ने उठाई। जिला प्रधान ने कहा कि खराब हुई फसल की स्पेशल गिरदावरी कराने व नष्ट हुई फसल का 25 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए संगठन के राष्ट्रीय नेता सत्यवान व प्रदेशाध्यक्ष अनूप सिंह मातनहेल ने बार-बार मांग उठाई जाती रही। उन्होंने कहा कि स्वामी नाथन रिपोर्ट लागू किए जाने, फसलों का लाभकारी मूल्य दिए जाने, मनरेगा के घटाए हुए बजट को बढ़ाने, सेज के नाम पर हड़पी जमीन किसानों को वापिस दिए जाने, मजदूरों को पूरा साल काम दिए जाने आदि सहित संगठन की 13 सूत्री मांगें हैं। जिनके चलते कृषक खेत मजदूरों में सरकार के प्रति रोष पनपता जा रहा है। जयकरण ने कहा कि कच्चे तेल के दाम 107 से घटकर 43-44 डालर प्रति बैरल होने पर भी डीजल के वाजिब रेट नहीं घटाए जा रहे, बल्कि वैट का बोझ किसानों के कंधों पर डाला जा रहा है। उन्होंने की उनके मांग पत्र में बढ़ाए गए बिजली के दाम वापिस लिए जाने, खाद व बीज के दाम घटाए जाने व महंगाई पर रोक लगाए जाने की मांगे प्रमुख रूप से शामिल है। जिला प्रधान ने ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में कृषक खेत मजदूर संगठन मुख्य रूप से भाग लेगा। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

chat bot
आपका साथी