तनाव से छुटकारा दिलाता है सत्संग : नीरज कुमारी

जागरण संवाददाता, झज्जर : शहर के प्राचीन शिव मंदिर डाबरा मंदिर में महत चरणदास त्यागी की अध्यक्षता म

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jul 2015 01:07 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2015 01:07 AM (IST)
तनाव से छुटकारा दिलाता है सत्संग : नीरज कुमारी

जागरण संवाददाता, झज्जर :

शहर के प्राचीन शिव मंदिर डाबरा मंदिर में महत चरणदास त्यागी की अध्यक्षता में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास नीरज कुमारी शास्त्री ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सतसंग के बिना मोक्ष संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि जिस स्थान पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होता है वहा भगवान किसी न किसी रूप में विराजमान होते हैं। कथा वाचक ने कहा कि सत्संग की महिमा बड़ी अपरमपार है। सतसंग में आने मात्र से ही नकारात्मक विचार स्वयं नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति तनावग्रस्त नजर आता है। सतसंग ही एकमात्र ऐसा स्थान है जहा तनाव से छुटकारा मिलता है। उन्होंने कहा अगर हमने सच्ची शाति को प्राप्त करना है तो हमे सत्संग की शरण में आना ही होगा। उन्होंने कहा कि श्रीमदभागवत एक मात्र ऐसा ग्रंथ है जिसके सुनने व सुनाने से ही जीवन का कल्याण हो जाता है। श्रीमदभागवत कथा के बीच-बीच में शास्त्री जी द्वारा साथ आए संगीतकारों के साथ मधुर भजनों का रसपान भी करवाया गया। भजनों के रसपान पर श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए। महत चरणदास त्यागी ने बताया कि श्रीमदभागवत कथा का समापन 31 जुलाई को भंडारे के साथ होगा। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी