गलियों से मलबे को खुद उठाने पर मजबूर हुए लोग

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : शहर की धर्मपुरा कॉलोनी के लोगों को प्रशासन और सरकार की उदासीनता झेलन

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 10:11 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 10:11 PM (IST)
गलियों से मलबे को खुद उठाने पर मजबूर हुए लोग

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

शहर की धर्मपुरा कॉलोनी के लोगों को प्रशासन और सरकार की उदासीनता झेलनी पड़ रही है। समस्या से आजिज आए लोग अब खुद समस्या के समाधान का रास्ता खोज रहे है। यहा पड़े मलबे तक को लोग खुद उठाने पर मजबूर है।

लोगों का कहना है कि कॉलोनी में समस्याएं विकराल रूप ले चुकी है। इससे अनहोनी का खतरा बना रहता है। गलियों में नीचे लटकते तार और आए दिन कम वोल्टेज से शार्ट सर्किट का डर रहता है।

अपने खर्च पर उठवाया मलबा, आवागमन हुआ ठीक

कॉलोनी निवासी ललित कुमार, बलदेव पूनहानी, दीपक, तरुण व भूषण बत्तरा ने बताया कि नजफगढ़ रोड पर गलियों के सामने बने नालों पर डाली गई मिट्टी का मलबा आवागमन में काफी समय से दुविधा बना हुआ था। आए दिन लोगों की गाड़ी वहा से आते जाते समय जमीन पर टिक जाती थी। कॉलोनी के बाहर बने नाले पर मिट्टी डालकर उन्हे ज्यादा ऊंचा कर दिया गया। इससे वाहन निकालने में काफी समस्या होती थी। रविवार को कालोनी के लोगों ने मिलकर पैसे मिलाकर लेबर से उसे समतल करवाया।

बिजली के लटकते तार दे रहे दुर्घटनाओं को न्योता

कॉलोनी वासियों ने बताया कि कालोनी में लटकते तार दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे है। कॉलोनी निवासी तरुण ने बताया कि बिजली के तार गलियों में काफी नीचे तक लटकते है। जिनसे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। वहीं कालोनी में कम वोल्टेज से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। आए दिन कालोनी में शॉर्ट सर्किट से तार टूट जाते है। तरुण ने बताया कि उनके मकान में कम वोल्टेज से कुछ दिनों पहले एलइडी टीवी भी जल गया था।

विधायक से मिलेंगे कॉलोनी वासी

कॉलोनी वासियों का कहना है कि गर्मियों में बिजली की समस्याएं विकराल रूप ले लेती है। कालोनी में बिजली के तारों व वोल्टेज की समस्या के स्थायी समाधान के लिए वे विधायक से मिलेंगे और विभाग की ओर से कार्रवाई न किए जाने की शिकायत देंगे।

chat bot
आपका साथी