एक बार तो मच गया था हड़कंप

जागरण संवाददाता, झज्जर : मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के आरभ में इस बात के लिए सौभाग्य बताया कि वे अपने

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 02:30 AM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 02:30 AM (IST)
एक बार तो मच गया था हड़कंप

जागरण संवाददाता, झज्जर : मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के आरभ में इस बात के लिए सौभाग्य बताया कि वे अपने छह माह के कार्यकाल में आज तीसरी बार झज्जार के लोगों के बीच पहुचे हैं। अनाज मंडी में आयोजित विकास रैली में पारा 45 डिग्री के पार होने के बावजूद लोग नीचे कुर्सियों पर बैठे थे और मंच पर नेता लेकिन एक बार समारोह में तब हड़कंप मच गया जब डी के नजदीक बैठे एक बुजुर्ग ने सीएम से तेज आवाज में अपनी मांग रखी।

पुलिस के जवान तत्काल वहां पहुंच गए और आनन-फानन में बुजुर्ग को उठाकर वहां से ले गए। कुछ देर तक वहां अफरातफरी की स्थिति बनी रही। सीएम के दौरे को लेकर पुलिस पहले से चाकचौबंद थी। कंप्यूटर शिक्षकों व अतिथि अध्यापकों के रोष को देखते हुए कार्यक्रम स्थल के नजदीक किसी को नहीं जाने दिया जा रहा था। जिले के राजकीय विद्यालयों की बेटियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की पट्टिका लेकर खड़ा देखा तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं स्कूली छात्राओं के बीच जाकर उनसे संवाद किया व सामाजिक जागरूकता के इस कार्यक्रम में भागीदारी के लिए छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। उसके बाद वे सीधे मंच पर पहुंचे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करीब 27 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन अनाज मंडी परिसर से ही किए। मुख्यमंत्री के आसपास कोई संदिग्ध या हुड़दंगी न पहुंच सके इसके लिए पुलिस ने खासे इंतजाम कर रखे थे। महिलाओं की गैलरी में भारी तादाद में महिला पुलिस थी तो पुरुषों की गैलरी भी खाकी के सीधे निशाने पर थी। आलम यह था कि एक बार में चार लोग अपनी जगह से खड़े भी हो रहे थे तो पुलिस की जान पर बन आती थी। बुजुर्ग के वाकय के बाद पुलिस और ज्यादा चाकचौबंद हो गई। रैली स्थल की तरफ आ रहे कुछ युवाओं को पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में देखा तो तत्काल उन्हें पकड़कर जिप्सी में बिठा लिया। पुलिस टीम उन्हें कहां ले गई इसका पता नहीं चला। हालांकि पुलिस ने ऐसे किसी भी वाकये से इनकार कर दिया।

chat bot
आपका साथी