बाल अपराध का बढ़ता ग्राफ चिंता का विषय

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : शहर के डीएवी सेच्यूरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-6 में स्कूली कानूनी

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 01:58 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 01:58 AM (IST)
बाल अपराध का बढ़ता ग्राफ चिंता का विषय

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : शहर के डीएवी सेच्यूरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-6 में स्कूली कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ के अंतर्गत उपमंडल विधिक सेवा समिति की तरफ से बाल अपराध पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को कानूनी तौर पर कई अहम बिंदुओं से अवगत कराया गया।

स्कूल के प्राचार्य राजदीप कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में आयोजित इस सेमिनार में उपमंडल विधिक सेवा समिति के पैनल पर नियुक्त वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश छिक्कारा ने बाल अपराधों पर विस्तृत जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को अपने कर्तव्य का पालन करने की भी सीख दी। उन्होंने कहा कि आज समाज में बाल अपराध का ग्राफ बढ़ा है जो कि चिंता का विषय है। दूसरे अपराधी बच्चों को लोभ-लालच देकर अपराध कराते हैं ताकि उनका मकसद हल हो सके। उन्होंने बच्चों से आपराधिक प्रवृति वाले लोगों से दूर रहने की नसीहत दी तथा बच्चों से आग्रह किया कि समाज में कहीं भी अपराध हो रहा हो तो उसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें। उपमंडल विधिक सेवा समिति के मनोनीत सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता सत्येन्द्र दहिया ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक विद्यालय में विद्यार्थी कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ का गठन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ कानूनी रूप से भी अवगत करा दिया जाए ताकि वे भविष्य में अच्छे नागरिक बन सके। सेमिनार के उपरात विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न भी पूछे गए, जिनका उत्तर देकर बच्चों की शका का समाधान किया गया। स्कूल के लीगल लिटरेसी क्लब के संयोजक प्रेम कुमार ने सेमिनार में पहुंचने पर सभी का धन्यवाद किया तथा समिति की इस मुहिम में सक्रिय भूमिका निभाने का आश्वासन देते हुए कहा कि आगे भविष्य में भी इस तरह के सेमिनार आयोजित होते रहने चाहिए। इस अवसर पर इक एहसास समाज सेवी संस्था के महामंत्री राजेश खत्री, संयोजक प्रेम कुमार अभिभावक तथा स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी