आग लगने से खेत में खड़ी गेहू की फसल जली

संवाद सूत्र, बादली : आग लगने के कारण बादली के एक किसान की खेत में खड़ी गेहू की फसल जलकर स्वाह हो गई।

By Edited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2015 01:01 AM (IST)
आग लगने से खेत में खड़ी गेहू की फसल जली

संवाद सूत्र, बादली : आग लगने के कारण बादली के एक किसान की खेत में खड़ी गेहू की फसल जलकर स्वाह हो गई। जिसके कारण किसान को हजारों का नुकसान हुआ है। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया मगर जब तक करीब तीन एकड़ में खड़ी गेहू की फसल पूरी तरह से जल चुकी थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है मगर अनुमान लगाया जा रहा है कि आग खेतों से गुजर रही बिजली की तारों से निकली चिंगारी से लगी होगी। जानकारी अनुसार सुरेंद्र निवासी बादली के खेत में खड़ी गेहू की फसल में अचानक आग लग गई। फसल पूरी तरह से सूखी हुई थी जिसके कारण देखते ही देखते आग पूरे ही खेत में फैल गई। आग को काबू करने मे ग्रामीणों ने अपने स्तर पर प्रयास किए मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में पुलिस और फायर ब्रिगेड को आगजनी की सूचना दी गई। जिस पर झज्जार व बहादुरगढ़ से दो फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंची। गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले किसान की चार एकड़ में से तीन एकड़ गेहू की फसल पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुका थी। गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और कड़ी मेहनत के बाद एक एकड़ गेहू की फसल को बचा लिया मगर तीन एकड़ फसल तबाह होने से किसानों को हजारों रुपये का नुकसान हो गया। खेत में आग लगी होने की सूचना पास ही के खेतों में काम कर रहे पड़ोसियों द्वारा दी गई। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़िया पहुची तब तक फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। सुरेंद्र का कहना है कि वह गेहू को कंबाईन से कटवाना चाहता था मगर भगवान को कुछ और ही मंजूर था। कंबाईन के पहुंचने से पहले फसल में आग लग गई और उसे हजारों रुपये का नुकसान हो गया। सुरेंद्र का कहना है कि खेतीबाड़ी से अलग उसके पास रोजी रोटी का कोई साधन नहीं है और अब आग लगने के बाद उसे जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कर्ज लेकर ही चुकानी पड़ेगी। आग लगने का कारण बिजली के तारों से निकली चिंगारी बताया जा रहा है क्योंकि जिन खेतों की फसल में आग लगी उनके ऊपर से बिजली के तारों की लाईन गुजर रही है। किसानो ने पीड़ित किसान के लिए मुआवजे की माग की है।

chat bot
आपका साथी