इनेलो ने प्रदर्शन कर जताया विरोध

जागरण संवाददाता, झज्जर : इडियन नेशनल लोकदल पार्टी की जिला मुख्यालय पर स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने,

By Edited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2015 01:00 AM (IST)
इनेलो ने प्रदर्शन कर जताया विरोध

जागरण संवाददाता, झज्जर : इडियन नेशनल लोकदल पार्टी की जिला मुख्यालय पर स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने, खराब हुई फसल का 25 हजार मुआवजा देने, भूमि अधिग्रहण बिल वापिस लेने, अनाज की खरीद करने बारे व खरीद पर 300 रुपये बोनस देने बारे विरोध प्रदर्शन जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी के नेतृत्व में किया गया। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज प्रदेश सरकार किसानों के हितों से खिलवाड़ कर रही है। आज किसान अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है। आज भूमि पुत्र गरीब किसान की खराब हुई फसल का मुआवजा देने में भी सरकार कुंभकर्णी नींद में है। भाजपा सरकार में मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ जब किसान सैल के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तो उन्होंने पूरे देश में घूम-घूमकर कहा था कि भाजपा सरकार आने पर स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करेगे। लेकिन भाजपा सरकार बनते ही प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री तक सत्ता का सुख भोगने में लगे है, उन्हे गरीब किसान के हितों से कोई सरोकार नहीं है। भूमि अधिग्रहण बिल पास करने में भी सरकार ने किसान विरोधी होने का प्रमाण दिया है।

राठी ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला आज जेल में हैं और हमें उनकी अनुपस्थिति में एकजुट होकर गरीब किसान के हितों की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ना है। सरकार की कुंभकर्णी नींद तोड़ने के लिए शुक्रवार विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं का भारी संख्या में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन को कामयाब बनाने के लिए बधाई दी और संघर्ष के सफर में एकजुट व मजबूती के साथ रहने की सराहना की। इस मौके पर पूर्व प्रधान जिला परिषद नरेंद्र देशवाल, युवा जिलाध्यक्ष संजय कबलाना, पूर्व प्रधान बलवान सुहाग, इनसो प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देशवाल, महेंद्र आसौदा, अतर सिंह पूर्व सरपंच, साहबकौर, कृष्ण बामडौली, राजबीर परनाला, धर्मबीर फौजी, नरदेव दहिया, युवा नेता प्रवीण राठी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी