विनाश की ओर ले जाता है नशा : दयासागर

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : छुड़ानी धाम में आयोजित फाल्गुन मेले में चल रहे गरीबदासीय वाणी के 108 अखं

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 01:02 AM (IST)
विनाश की ओर ले जाता है नशा : दयासागर

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : छुड़ानी धाम में आयोजित फाल्गुन मेले में चल रहे गरीबदासीय वाणी के 108 अखंड पाठों के दौरान महत दया सागर ने प्रवचन देते हुए कहा कि मनुष्य को विकृत मानसिकता को छोड़ना चाहिए। मन पवित्र होने पर ही समाज में पावनता का दृश्य देखा जा सकता है। महत ने कहा कि जो मनुष्य नशे का आदी हो जाता है उसकी मानसिकता भी विकृत होती चलती जाती है। इसलिए वाणी पाठ में कहा गया है कि मनुष्य को सभी तरह के नशों का त्याग करना चाहिए। शुक्रवार को हरिद्वार से आए संत स्वामी डॉ. श्याम सुंदर ने भी गरीबदास महाराज की पूजा अर्चना की। इसके अलावा एयर इडिया के पूर्व निदेशक चरणदास के परिवार ने भी धाम में पहुच कर मत्था टेका। सतपकवानी भंडारे का आयोजन भी किया गया। मेले में अब देश के विभिन्न हिस्सों से भक्तों का आना शुरू हो गया है। भक्तों के ठहरने व खाने की विशेष व्यवस्था धाम की ओर से की गई है। छुड़ानी धाम के भक्तों ने अपनी ओर से अखंड पाठों में ती लाख की सेवा की है। फाल्गुन मेला होली से दो दिन पहले सम्पन्न होगा। मेले को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है। वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जा रहे है। सदर थाना प्रभारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इतजाम किए गए है। सादी वर्दी में भी पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं महिला भक्तों को दिक्कत न हो इसके लिए महिला पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाई है।

chat bot
आपका साथी