जनमत स्पष्ट होने में तीन घंटे भी न लगे

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में जनमत स्पष्ट होते तीन घंटे भी न लगे। कयास

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 06:24 PM (IST)
जनमत स्पष्ट होने में तीन घंटे भी न लगे

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में जनमत स्पष्ट होते तीन घंटे भी न लगे। कयास तो यह थे कि इस कार्य में कम से कम चार घंटे लगेंगे। लेकिन तय योजना पर मतगणना इतनी तेजी से हुई कि आठ बजे शुरू हुआ यह कार्य 11 बजे के आसपास ही निपट गया।

पहले मतदान और फिर मतगणना को लेकर स्थानीय प्रशासन का पूरा अमला कई दिन से तैयारियों में जुटा था। बीती रात तो जहां राजनैतिक दलों के प्रत्याशी बेचैन रहे। वहीं अधिकारी भी सो नहीं पाये। रविवार की घनी सुबह ही मतगणना केंद्र पर तैयारी निर्धारित समय से कई घंटे पहले पूरी हो गई थी। आठ बजते ही ई.वी.एम. स्ट्रांग रूम से निकलनी शुरू हो गई। हालाकि मतगणना केंद्र के लिए झजजर का नेहरू कालेज का पुस्तकालय छोटा पड़ता नजर आया। ऐसे में व्यवस्था बनाये रखने में अधिकारियों को पसीने छूटते रहे। मगर मतगणना में व्यवधान पैदा होने से रोकने में अधिकारी कामयाब रहे। यही वजह थी कि जिस कार्य के लिए कम से कम चार घंटे लगना तय माना जा रहा था वह कार्य तीन घंटे में ही निपट गया। राउंड कुल मिलाकर 13 थे। मगर आधे राउडों के बाद ही तस्वीर साफ हो गई थी। ऐसे में कई प्रत्याशी और उनके एजेंट तो वापसी का रुख करते नजर आये। 11 बजे से पहले ही जनादेश साफ होने के बाद मतगणना केंद्र के बाहर जयकारे गूंजने लगे थे। विशेष बात तो यह थी कि बहादुरगढ़ क्षेत्र की मतगणना पूरी हो चुकी थी और आसपास के कई क्षेत्रों की मतगणना उस समय तक आधे राउंड के लगभग हो पाई थी।

chat bot
आपका साथी