एचसीए की 13वीं राज्य स्तरीय शतरज चैंपियनशिप शुरू

जागरण संवाददाता, भिवानी : टीआइटीएस इजीनियरिग कॉलेज में शुक्रवार से एचसीए की तीन दिवसीय 13वीं राज्य स

By Edited By: Publish:Sat, 04 Oct 2014 04:04 PM (IST) Updated:Sat, 04 Oct 2014 04:04 PM (IST)
एचसीए की 13वीं राज्य स्तरीय शतरज चैंपियनशिप शुरू

जागरण संवाददाता, भिवानी : टीआइटीएस इजीनियरिग कॉलेज में शुक्रवार से एचसीए की तीन दिवसीय 13वीं राज्य स्तरीय शतरज चैंपियनशिप शुरू हुई। प्रतियोगिता का आयोजन भिवानी जिला शतरंज एसोसिएशन द्वारा हरियाणा शतरज एसोसिएशन (एचसीए) के तत्वावधान में किया जा रहा है। पहले दिन अंडर-9, 13, 17 आयुवर्ग सहित अंडर-25 आयु वर्ग के कई रोमाचक मुकाबले हुए। जिनमें प्रदेश के नेशनल खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। हरियाणा शतरज एसोसिएशन (एचसीए) के प्रदेश महासचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि प्रदेश की टीम में वही होगा जो कल जीतेगा। प्रतियोगिता में कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, कैथल, जीन्द, फतेहाबाद, हिसार, सिरसा, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जार, गुड़गांव, फरीदाबाद व सोनीपत समेत एक दर्जन से अधिक जिलों के 172 खिलाड़ी भाग ले रहे है। अंडर-9 आयुवर्ग में 24, अंडर-13 आयुवर्ग में 56, अंडर-17 आयुवर्ग में 48 व अंडर-25 आयुवर्ग में 44 खिलाड़ियों ने पहले दौर के मुकाबले खेलें। प्रतियोगिता का सेमी-फाइनल व फाइनल रविवार को खेला जाएगा। अंडर-9 आयुवर्ग में दादरी के नेशनल खिलाड़ी मयंक वत्स ने वंशिका, नीतिन ने हिसार के अंशुल, यमुनानगर के देव ने फरीदाबाद के प्रिंस, देवेन ने फतेहाबाद के सागर, झज्जार की खुशी ने वाणी को हराया। अंडर-13 आयुवर्ग में नारनौल के आदित्य ने हिसार की महक, नारनौल के अमन ने कुरूक्षेत्र की मुस्कान, तोशाम के अनुज ने फरीदाबाद के निकुंज, कुरूक्षेत्र के करण दत्त ने सूर्य प्रकाश, हिसार के योगेश ने पंचकूला के लक्ष्य को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। अंडर-17 वर्ग में कैथल के मनु ने अभिषेक, सिरसा की वनिता ने मनोज को हराया। अंडर-25 वर्ग में मोहित शर्मा ने गुड़गाव के पंकज, अंबाला के अजय ने रोहतक के प्रतिक, हिसार के राजेश ने सिरसा के चिराग, पानीपत के विजय ने कुरूक्षेत्र के मनीष, हिसार के मुकुल ने अंबाला के विनीत को हराया। शुक्रवार को दो मुकाबले कराए गए जबकि शनिवार को तीसरे से छटे राउंड तक के मुकाबले कराए जाएंगे। इस मौके पर कॉलेज निदेशक डॉ. राजेंद्र कुमार अनायत, खेल इंचार्ज डॉ. सुधीर नारायण सिंह, एचसीए के फतेहाबाद अध्यक्ष राजेश कुमार, हिसार के सज्जान गर्ग, अंबाला के अमित सिंह, नारनौल के संजय सोनी, टीआइटीएस के कैप्टन अजीत सिंह, परवीन कुमारी, राधेश्याम तंवर, आनन्द कुमार, तरूण ग्रोवर, संजय शर्मा, रामदीन समेत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी