रेप का झूठा मामला दर्ज कराने वाली महिला काबू

By Edited By: Publish:Fri, 05 Sep 2014 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 05 Sep 2014 01:04 AM (IST)
रेप का झूठा मामला दर्ज कराने वाली महिला काबू

जागरण संवाददाता, झज्जार : जहाजगढ़ गाव के एक व्यापारी द्वारा सुसाईड करने के मामले में पुलिस ने दिल्ली निवासी एक महिला को अरैस्ट किया है। महिला पर आरोप है कि उसने मृतक के खिलाफ दिल्ली के छावला पुलिस थाने में रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिससे क्षुब्ध होकर व्यापारी ने स्वयं को मौत के गले लगा लिया था।

मामले में पुलिस पीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के नजफगढ़ के गाव खैरा की निवासी बबीता उर्फ भज्जाी पत्नी बालकिशन ने नजफगढ़ में बिनौले का व्यापार करने वाले छतर सिंह(70)से करीब एक लाख सत्तर हजार रुपये के बिनौला पशु आहार की खरीद की थी। महिला ने व्यापारी से यह सामान उधार में लिया। महिला ने व्यापारी को इस सामान की पेमेंट के लिए अपने घर पर बुलाया। व्यापारी छतर सिंह जब उसके घर पहुचा तब उधार दिये पैसों को लेकर दोनों की आपस में कहासुनी हो गई। महिला ने इस कहासुनी को बलात्कार में बदलते हुए पुलिस को उसके साथ रेप किये जाने की शिकायत छावला थाने मे दर्ज करवा दी। इतना ही नहीं महिला ने इस केस को निपटवाने के लिए व्यापारी से दस लाख रुपये की डिमाड भी की। महिला द्वारा दर्ज करवाये गये इस मामले से आहत होकर छतर सिंह ने झज्जार जिला स्थित अपने पैतृक जहाजगढ़ गाव में 6 जुलाई को जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। बाद में छतर सिंह के पुत्र रामराजू ने थाना बेरी में पिता पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाये जाने की शिकायत दी। इसी शिकायत पर बेरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में आरोपी महिला बबीता को अरैस्ट कर लिया। महिला को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी