विघटित होते परिवारों को मिला परिवार परामर्श केंद्र

By Edited By: Publish:Fri, 22 Aug 2014 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 22 Aug 2014 01:00 AM (IST)
विघटित होते परिवारों को मिला परिवार परामर्श केंद्र

जागरण संवाददाता, झज्जर : जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. चंद्रशेखर के मार्ग दर्शन में चलाए जा रहे परिवार परामर्श केंद्र में विघटित होते परिवारों को जोड़ने को कार्य किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को बाल भवन में परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों की बैठक सदस्य सचिव सुरेखा हुड्डा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एक परिवार का निपटारा मौके पर संबंधित सदस्यों की उपस्थिति में करते हुए विघटित परिवार को मिलवाने का कार्य किया गया। परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने एक परिवाद की सुनवाई करते हुए दुजाना निवासी सुदेश व गाव पहरावर निवासी सुनील के आपसी मनमुटाव को दूर करते हुए उक्त दंपत्ति को एक साथ रहने के लिए रजामंद किया। दोनों पक्षों क पारिवारिक सदस्यों ने केंद्र सदस्यों को विश्वास दिलाया कि उनका मनमुटाव अब पूर्णतया दूर हो गया है। बैठक मे रखे अन्य दो मामलों को आगामी बैठक तक लंबित रखते हुए परामर्शदात्री को समाधान करवाने की पहल के लिए समय दिया गया। इस मौके पर कार्यकारी सदस्य सतबीर सिंह चौहान अधिवक्ता, एडीए किरण चौधरी व सोनू चौधरी, समाज सेविका लीला शर्मा, परामर्शदात्री ओमवती शर्मा व ज्योति शर्मा सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी