हर तरफ लगे गंदगी के ढेर

By Edited By: Publish:Thu, 07 Aug 2014 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 07 Aug 2014 01:01 AM (IST)
हर तरफ लगे गंदगी के ढेर

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : शहर में सफाई व्यवस्था सवालों के घेरे में है। कुछ प्रमुख स्थानों को छोड़कर बाकी जगह कूड़े के ढेर ही ढेर नजर आते है। इससे एक तरफ शहर की सुंदरता को ग्रहण लग रहा है तो दूसरी ओर व्यवस्था को लेकर किए जा रहे दावे भी खोखले साबित हो रहे है।

फिलहाल शहर की सफाई व्यवस्था नगर परिषद के अपने हाथों में है। पिछले दिनों सरकार की ओर से सफाई कर्मियों की सेवाएं नियमित किए जाने की घोषणा भी हो चुकी है। हर महीने इन सफाई कर्मियों के वेतन और कूड़े के उठान पर होने वाले खर्च को मिलाकर कुल रकम लाखों में बनती है। फिर भी शहर में जिस तरह की सफाई की अपेक्षा है वह पूरी नहीं हो रही। जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर और उनमें मुंह मारते आवारा पशु यह बताने के लिए काफी है कि जिस शहर में मेट्रो परियोजना पर हजारों करोड़ खर्च हो रहे है और सैकड़ों करोड़ के विकास के दावे हो रहे है। ऐसे हालातों में सफाई व्यवस्था की यह स्थिति इस समूची कवायद पर सवालिया निशान लगाने के लिए काफी है।

कई जगह नहीं हुई वर्षो से सफाई

परनाला रोड हो या फिर थाना सदर के क्वार्टरों का मुहाना या फिर नाहरा-नाहरी रोड पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दीवार से सटकर लगा कूड़े का ढेर या फिर रेलवे रोड पर नाले के पास दूरी तक फैली गंदगी ये सभी जगह सफाई व्यवस्था को मुंह चिढ़ाती नजर आती है। परनाला रोड पर तो हालात ऐसे है कि शायद यहा वर्षो से सफाई नहीं हुई। नाले भी पूरी तरह अट चुके है। कूड़े का बड़ा सा ढेर लगा है। थाना सदर के क्वार्टरों के गेट के पास दीवार के साथ दूर तक गंदगी का ढेर लगा रहता है। इन क्वार्टरों में रहने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों का कहना है कि यहा से कूड़ा कचरा बीनने वाले भले ही कूड़ा उठाकर ले जाते हों, लेकिन नगर परिषद की ओर से सफाई के नाम पर कुछ नहीं किया जा रहा।

नियमित रूप से हो रही सफाई-अधिकारी

नगर परिषद के मुख्य सफाई निरीक्षक सोमदत्त त्यागी का कहना है शहर में वैसे तो नियमित रूप से सफाई हो रही है लेकिन यदि कहीं पर सफाई कर्मी नहीं पहुच रहे या फिर कोई और दिक्कत है तो उस पर ध्यान दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी