पूर्व चेयरमैन का नप बोर्ड पर भेदभाव का आरोप

By Edited By: Publish:Fri, 18 Jul 2014 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jul 2014 01:01 AM (IST)
पूर्व चेयरमैन का नप बोर्ड पर भेदभाव का आरोप

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं इनेलो के हलका अध्यक्ष कर्मबीर राठी ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक द्वेष के चलते नगर परिषद द्वारा वार्ड 18 के मॉडल टाउन, टीचर कॉलोनी, संत कॉलोनी, रामनगर सहित अन्य क्षेत्र में विकास कार्यो में पूरी तरह से भेदभाव बरता जा रहा है। वार्ड की समस्याओं के समाधान में भेदभाव बरतने के कारण नगर परिषद कोई कार्य नही कर रही।

बता दें कि कर्मवीर राठी इसी वार्ड से पार्षद है। उन्होंने बुधवार को वार्ड 18 का दौरा किया। वार्डवासियों की मौके पर समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर परिषद में काग्रेस के बोर्ड द्वारा एक षड़यत्र के तहत उनके वार्ड 18 के साथ सौतेला व्यवहार बरता जा रहा है जिसके चलते वार्ड के नालों की सफाई का कार्य तक नही कराया गया है। उन्होंने कहा कि सभी नालें गंदगी से अटे पड़े है मगर नगर परिषद के अधिकारी नालों की सफाई कराने में नाकाम साबित हो रहे है जिसके चलते बरसात में जलभराव की समस्या से वार्डवासियों को परेशानी होगी। वार्ड में स्ट्रीट लाइटों का अभाव है। लाखों रुपये हर माह खर्च करने का दावा करने वाली नगर परिषद वार्ड-18 में समुचित सफाई व्यवस्था कराने में पूरी तरह विफल है जिसके कारण वार्ड में गंदगी के ढेर लगे रहते है। पानी की पाइप लाइन डालने का कार्य अधर में लटका हुआ है तथा गलियों की हालत भी खराब है। इस मौके पर मास्टर हरि सिंह दहिया, सुरेश सैनी, बलराज दलाल, अमरनाथ चुघ, सतबीर दहिया, रामचंद्र हुड्डा, अशोक मोगा, संजीत राठी, मास्टर रघबीर सिंह, अनिल मलिक, बाले सैनी, संजय दहिया, गंगा स्वरूप, आजाद राठी, महाबीर छिल्लर पूर्व शिक्षा अधिकारी, विनय गोयल, डॉ गुलशन सेतिया, बिश्मबर लाल, महेद्र मलिक, पप्पू भूटयानी, सरदार त्रिलोक सिंह, कुलभुषण टूटेजा, रामफल सिंह, नवीन कुमार, सुदामा तायल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी