10 वर्षीय मासूम ने की आत्महत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हुआ खुलासा

जागरण संवाददाता, झज्जर : झाड़ली क्षेत्र में मजदूरी करते हुए अपने घर की गुजर-बसर चला रह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 04:48 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 04:48 PM (IST)
10 वर्षीय मासूम ने की आत्महत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हुआ खुलासा
10 वर्षीय मासूम ने की आत्महत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हुआ खुलासा

जागरण संवाददाता, झज्जर : झाड़ली क्षेत्र में मजदूरी करते हुए अपने घर की गुजर-बसर चला रहे परिवार की करीब 10 वर्षीय बेटी ने फांसी का फंदा लगाते हुए अपनी जीवनलीला समाप्त की है। जिसका खुलासा शुक्रवार को सिविल अस्पताल में मासूम के शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद हुआ है। वारदात के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए है। यहां अभी तक ऐसा कोई सिरा सामने नहीं आया है। जिससे छोटी सी उम्र में इतना बड़ा कदम उठाने की बात जुड़ती हो। हालांकि, खेल-खेल में ऐसा हो जाने की बात को भी नकारा नहीं जा सकता। मामले की जांच कर रही पुलिस टीम भी हैरान है। पारिवारिक परिस्थिति और एफएसएल की रिपोर्ट से भी ऐसा कुछ संदिग्ध सामने नहीं आया। जिससे बच्ची की मौत से जुड़े विषय को लेकर किसी दूसरे दृष्टिकोण से देखा जा सके। बहरहाल, मासूम के पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। शव परिजनों को सौंपा जा चुका है। पड़ोस के घर से कूदते हुए पहुंचा था घर मूल रूप से बिहार के जिला गोपालगंज के कोयलादेवा से संबंध रखने वाले इस परिवार में पारस उपाध्याय के अलावा करीब 10 साल की बेटी गोल्डी और करीब 6 साल का बेटा एक किराए के मकान में रहते है। पारिवारिक कारणों के चलते इन बच्चों की मां भी पिछले करीब तीन माह से इनके साथ नहीं रह रही। बताते है कि जिस बच्ची की मौत हुई है। वह अपने घर के सभी कामों में पिता का पूरा हाथ बंटाती थी। बृहस्पतिवार को भी बेटी ने पिता एवं अपने लिए सब्जी बनाकर तैयार कर रखी थी। पिता के वापस आने के बाद खाना बनाया जाना शेष था। दोपहर बाद जब पिता झाड़ली स्थित प्लांट से काम करके घर वापस लौटा तो घटनाक्रम कुछ इस रूप में सामने आया। घर का मुख्य द्वार भीतर से बंद था। जिस पर वह पड़ौस के एक अन्य मकान से भीतर घुसा तो भीतर का दृश्य देखकर उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। भीतर एक कमरे के ऊपर जंगले से कपड़ा डालकर बनाए गए फंदे पर मासूम का शव झूल रहा था। पुलिस को दी गई सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई। ---दो दिन से कर रही थी सिरदर्द की शिकायत पुलिस के स्तर पर मामला सामने आने के बाद से की गई प्रारंभिक जांच में यह पक्ष भी सामने आया है कि मासूम पिछले दो दिन से सिरदर्द की शिकायत कर रही थी। पिता ने दवा दिलवाने की बात भी कही थी। इसका छोटा भाई तो सुबह ही स्कूल चला गया था। जबकि करीब घंटा भर बाद इस बेटी को भी स्कूल जाना था। लेकिन वह गई नहीं। दोपहर बाद जब पिता वापिस लौटे तो बेटी फंदे पर झूलती मिली। घटनाक्रम के बाद बच्ची का पिता टूट गया है। ---- जांच अधिकारी रामपाल के मुताबिक एफएसएल की टीम सहित विभिन्न टीमों ने मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए मौका मुआयना करने के बाद तथ्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आत्महत्या का पक्ष ही मजबूत होकर सामने आया है। मौका-ए-हालात एवं बच्ची के शरीर पर भी किसी तरह का कोई निशान नहीं मिला। जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

chat bot
आपका साथी