प्राथमिक शिक्षकों का जिला कैडर खत्म किया तो प्रदेश के 30 हजार शिक्षक सड़कों पर उतरने को तैयार : संघ

जागरण संवाददाता हिसार राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हिसार-प्रथम व द्वितीय के सदस्यों ने अपनी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 07:26 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 07:26 AM (IST)
प्राथमिक शिक्षकों का जिला कैडर खत्म किया तो प्रदेश के 30 हजार शिक्षक सड़कों पर उतरने को तैयार : संघ
प्राथमिक शिक्षकों का जिला कैडर खत्म किया तो प्रदेश के 30 हजार शिक्षक सड़कों पर उतरने को तैयार : संघ

जागरण संवाददाता, हिसार : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हिसार-प्रथम व द्वितीय के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम बीडीपीओ को उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में बताया गया कि सरकार की ओर से जारी शिक्षक तबादला नीति की वे प्रशंसा करते हैं लेकिन पांच वर्षो से प्राथमिक शिक्षकों की अनदेखी से शिक्षकों में रोष है। शिक्षकों की लंबे समय से यह मांग लंबित हैं। इन मांगों को मनवाने के लिए अब शिक्षक एकजुट होने लगे हैं।

शिक्षकों का आरोप जिला कैडर खत्म करना चाहती है सरकार

शिक्षकों ने कहा कि उन्हें अपने सूत्रों से पता चला है कि सरकार प्राथमिक शिक्षकों का जिला कैडर खत्म करना चाहती है, जिससे प्रदेश भर के 30 हजार प्राथमिक शिक्षक रोष स्वरुप सड़कों पर आकर विरोध करने को तैयार है।

यह है शिक्षकों की मांग

अपने ज्ञापन के माध्यम से प्राथमिक शिक्षकों ने मांग की है कि प्राथमिक शिक्षकों के कैडर से किसी भी प्रकार का बदलाव न किया जाए एवं प्राथमिक शिक्षकों के सामान्य तबादले अविलंब शुरू किए जाए जोकि पांच वर्षों से लंबित हैं। ज्ञापन देने वालों में शामिल खंड-1 अध्यक्ष राजकुमार सैनी, खंड-2 अध्यक्ष सुरजीत, सचिव प्रमोद पचार, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, प्रेस सचिव भूपेंद्र यादव, रामनिवास व खंड-2 से उपप्रधान मनीष श्योराण, सचिव विरेंद्र आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी