Vegetables Price: हरियाणा में टमाटर व प्याज की कीमतों में फिर आया उछाल, रसोई का बिगड़ा बजट

टमाटर व प्याज की कीमतों में पिछले एक सप्ताह के दौरान उछाल देखने को मिल रहा है। जिसका सीधा असर आमजन की रसोई पर पड़ेगा। पहले जहां टमाटर 12-13 रुपये प्रति किलो के हिसाब से थोक में बिकता था वहीं अब टमाटर की कीमत 40 रुपये प्रति किलो है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 10:55 AM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 10:55 AM (IST)
Vegetables Price: हरियाणा में टमाटर व प्याज की कीमतों में फिर आया उछाल, रसोई का बिगड़ा बजट
हरियाणा में टमाटर के दाम में तीन गुना तक उछाल।

जागरण संवाददाता,झज्जर। हर घर की रसोई में टमाटर व प्याज आम जरूरत की सब्जियों में शामिल है। कोई भी सब्जी बनाएं, प्याज व टमाटर का लगभग सभी सब्जियों में इस्तेमाल करते हैं। सब्जियों के स्वाद को बेहतर बनाने के लिए हर कोई टमाटर व प्याज को पसंद करता है। लेकिन प्याज व टमाटर की बढ़ती कीमतें लोगों का स्वाद भी बिगाड़ने वाली हैं। टमाटर की कीमतों में तीन गुना तक बढ़ोतरी हो गई है। वहीं प्याज की कीमतों में भी 7-8 रुपये की बढ़ोतरी पिछले सप्ताहभर में दर्ज की गई है। जिसका असर रसोई के बजट पर भी पड़ेगा। वहीं कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे ही जारी रही तो टमाटर व प्याज सब्जियों की टोकरियों से गायब ही होते दिखाई देंगे।

टमाटर व प्याज की कीमतों में उछाल

टमाटर व प्याज की कीमतों में पिछले एक सप्ताह के दौरान उछाल देखने को मिल रहा है। जिसका सीधा असर आमजन की रसोई पर पड़ेगा। पिछले सप्ताहभर पहले जहां टमाटर 12-13 रुपये प्रति किलो के हिसाब से थोक में बिकता था, वहीं अब टमाटर की कीमत 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। वहीं प्याज की बात करें तो जो प्याज सप्ताहभर पहले 20-21 रुपये प्रति किलो थोक में बिकने वाले प्याज की कीमत 27-28 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। वहीं इसका आर पिछले दिनों हुई बरसात व डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतें भी माना जा रहा है। अन्य सब्जियों पर भी इसका असर देखा जा रहा हैं। पिछले दिनों में लगातार बरसात हुई है। इस मौसम में इस साल की तरह बरसात नहीं होती।

बरसात के कारण फसल प्रभावित

माना जा रहा है कि सितंबर माह के दौरान हुई बरसात के कारण टमाटर व प्याज की फसल प्रभावित हुई है। साथ ही इनका यातायात पर भी असर पड़ा है। जिससे कीमतों में अधिक बढ़ोतरी हुई है। वहीं डीजल व पेट्रोल की कीमतें भी बढ़ रही है। जिस कारण ट्रक आदि वाहनों के किराये में बढ़ोतरी हो रही है। जिसका सीधा असर सब्जियों की कीमतों पर पड़ रहा है। केवल टमाटर व प्याज ही नहीं अन्य सब्जियों की कीमतें भी बढ़ रही है। जिसका असर आमजन की जेब पर पड़ने वाला है।

chat bot
आपका साथी