हिसार में कोविशिल्ड की अपेक्षा को-वैक्सीन की 13.71 प्रतिशत ही डोज लगी, आज भी हुआ वैक्‍सीनेशन

कोविशिल्ड की पहली डोज लगवाने वाले लोगों को पहली डोज के बाद दूसरी डोज के लिए तीन महीने यानि 84 दिन का इंतजार करना पड़ता है जबकि नौ महीने बाद तीसरी डोज लगती है वहीं को-वैक्सीन की पहली डोज लगने के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जाती है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 08:34 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 08:34 AM (IST)
हिसार में कोविशिल्ड की अपेक्षा को-वैक्सीन की 13.71 प्रतिशत ही डोज लगी, आज भी हुआ वैक्‍सीनेशन
हिसार में 19 जनवरी को वैक्सीनेशन का एक साल पूरा हो जाएगा

जागरण संवाददाता, हिसार : हिसार में कोविशिल्ड की अपेक्षा को-वैक्सीन की 13.71 प्रतिशत ही डोज लगी है। हिसार में पहली डोज 1255435 को तथा दूसरी डोज 833488 को तथा प्रिकोशनरी डोज 4242 को लग चुकी है। इनमें कोविशिल्ड की पहली डोज 1067777 को तथा दूसरी डोज 768008 को लग चुकी है। वहीं को-वैक्सीन की पहली डोज 187333 को लग चुकी है। जबकि दूसरी डोज 64691 को लग चुकी हैं। वहीं प्रिकोशनरी डोज में कोविशिल्ड 3790 को तथा 17 को को-वैक्सीन की डोज लगी है। कोविशिल्ड की डोज कुल 1839585 को तथा को वैक्सीन की डोज 252271 को लगी है।

गौरतलब है कि कोविशिल्ड की पहली डोज लगवाने वाले लोगों को पहली डोज के बाद दूसरी डोज के लिए तीन महीने यानि 84 दिन का इंतजार करना पड़ता है, जबकि नौ महीने बाद तीसरी डोज लगती है, वहीं को-वैक्सीन की पहली डोज लगने के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जाती है। हिसार में 19 जनवरी को वैक्सीनेशन का एक साल पूरा हो जाएगा। हिसार में 16 जनवरी 2021 को कोविशिल्ड की पहली डोज की खेप हिसार पहुंची थी। इसके बाद 19 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान शुरु किया गया था। हिसार में 18 से उपर के वर्ग में 13 लाख 19 को वैक्सीन लगाने का टारगेट है।

हिसार में पहली डोज के आंकड़े -1255435

हेल्थ वर्कर - 14580 (पीडी - 3055)

फ्रंटलाइन वर्कर - 8785 (पीडी - 404)

60 आयु वर्ग - 162224 (पीडी - 360)

45-60 आयु वर्ग - 259616

18-44 आयु वर्ग - 747407

15-17 आयु वर्ग - 62923

दूसरी डोज लगी - 833488

हेल्थ वर्कर - 14445

फ्रंटलाइन वर्कर - 8667

60 से अधिक आयु वर्ग - 120659

45-60 आयु वर्ग - 197744

18- 44 आयु वर्ग - 491973

15-17 आयु वर्ग - 0

आज इन केंद्रो पर लगवाएं कोरोना से बचाव का टीका -

सोमवार को सेक्टर 16-17 में स्थित रानी सती मंदिर में, मुख्य बस स्टेंड की वर्कशाप में, पटेल नगर के शिव पार्क में, नागौरी गेट स्थित जैन औषधालय में, मिलगेट चौक पर पुलिस चौकी के नजदीक, टीबी अस्पताल में, सिविल अस्पताल में, सेक्टर 1-4 में अर्बन हैल्थ सेंटर में और आजाद नगर के अर्बन हेल्थ सेंटर में सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक वैक्सीन लगेगी।

chat bot
आपका साथी