अपराधियों की मानसिकता को समझें : एसपी

सिरसा चुंगी पर एसपी की ज्वाइनिग के समय ही पेट्रोल पंप कर्मियों पर सोते समय हथौड़े से वार कर दो कर्मियों की हत्या कर दी गई थी। जबकि एक कर्मचारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस मामले में एसपी ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के पांच दिन के अंदर ही आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 07:42 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 07:42 AM (IST)
अपराधियों की मानसिकता को समझें : एसपी
अपराधियों की मानसिकता को समझें : एसपी

जागरण संवाददाता, हिसार : जिला पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने बताया कि वह नई तकनीक से अपराधियों की मानसिकता को समझते हुए सकारात्मक सोच से काम कर रहे हैं। इससे अपराधियों को पकड़ने में इससे आसानी होती है। बुधवार को पत्रकार वार्ता कर एसपी ने निरीक्षण गृह से फरार हुए बंदियों को पकड़ने व रावलवास कलां गांव में हुई हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपितों के बारे में सूचना जारी की।

जानिए.किन बड़ी आपराधिक घटनाओं में हुई कार्रवाई

पहला मामला

सिरसा चुंगी पर एसपी की ज्वाइनिग के समय ही पेट्रोल पंप कर्मियों पर सोते समय हथौड़े से वार कर दो कर्मियों की हत्या कर दी गई थी। जबकि एक कर्मचारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस मामले में एसपी ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के पांच दिन के अंदर ही आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपित को जेल भेजा जा चुका है।

दूसरा मामला

निरीक्षण गृह से 17 बाल बंदी भागने का मामला सामने आया। हालांकि इस मामले में अभी तक सात बंदियों को एसपी के नेतृत्व में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य दस को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

तीसरा मामला

रावलवास कलां गांव में जगमेंद्र की हत्या मामले में पुलिस ने एसपी के नेतृत्व में आरोपितों को छह दिन में ही गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में भी एसपी ने स्वयं घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया था।

chat bot
आपका साथी