आज अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेगा सिरसा निवासी पुलकित सिंगल

पुलकित सिंगल के पिता अशोक सिंगल ने बताया कि पुलकित ने वैज्ञानिक के रूप में इसरो में भी ज्वाइन किया था परंतु बाद में आइआइटी दिल्ली से पीएचडी में दाखिला होने के बाद उसने नौकरी छोड़ दी। पुलकित का छोटा भाई अरविंद कैट की तैयारी कर रहा है।

By Pankaj KumarEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 12:51 PM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 12:51 PM (IST)
आज अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेगा सिरसा निवासी पुलकित सिंगल
सिरसा कीर्तिनगर निवासी 23 वर्षीय पुलकित सिंगल।

सिरसा, जेएनएन : सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति शो में मंगलवार रात को सिरसा निवासी पुलकित सिंगल दिखाई देगा। 23 वर्षीय पुलकित सिंगल कीर्तिनगर की गली नंबर एक का रहने वाला है। उसके पिता अशोक सिंगल सीए है जबकि मां नीतू सिंगल गृहणी है। पुलकित सिंगल को इससे पहले अक्टूबर 2019 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया था। वर्तमान में पुलकित आइआइटी दिल्ली से पीएचडी कर रहा है।

आइआइटी दिल्‍ली से पीएचडी कर रहे हैं पुलकित

पुलकित सिंगल के पिता अशोक सिंगल ने बताया कि पुलकित ने वैज्ञानिक के रूप में इसरो में भी ज्वाइन किया था परंतु बाद में आइआइटी दिल्ली से पीएचडी में दाखिला होने के बाद उसने नौकरी छोड़ दी। पुलकित का छोटा भाई अरविंद कैट की तैयारी कर रहा है। पुलकित ने दसवीं कक्षा तक सिरसा में ही पढ़ाई की और बाद में गुरुग्राम में पढ़ाई की।

22 को एपिसोड कीहुई थी शूटिंग

पुलकित के पिता ने बताया कि पुलकित ने एप डाउनलोड की हुई थी, जिसमें उसने केबीसी से जुड़े सवालों के जवाब दिये। इसके बाद चेनल द्वारा उसके पास फोन आए और बाद में इंटरव्यू क्लीयर होने के बाद बीती 13 अक्टूबर को उन्हें मुंबई बुलाया गया। 22 अक्टूबर को वे पुलकित व अपनी पत्नी के साथ मुंबई गए। जहां छह दिन रुके और शूटिंग हुई। इससे पहले सिरसा के रानियां क्षेत्र के गांव अमृतसर कलां निवासी कुलविंद्र सिंह कथूरिया भी कौन बनेगा करोड़पति में जा चुके हैं। कुलविंद्र सिंह ने उस शो में 25 लाख रुपये जीते थे।

chat bot
आपका साथी