साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप के लिए तीन बेटियों का चयन

साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (सेफ) चैंपियनशिप के लिए चूली बागडिय़ान के ग्रीन वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तीन छात्राओं का चयन किया गया है।

By Edited By: Publish:Wed, 13 Dec 2017 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 12:51 PM (IST)
साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप के लिए तीन बेटियों का चयन
साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप के लिए तीन बेटियों का चयन

जेएनएन, हिसार। साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (सेफ) चैंपियनशिप के लिए चूली बागडिय़ान के ग्रीन वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तीन छात्राओं का चयन किया गया है। इसमें अंडर-15 गोलकीपर मनीषा, मिड फिल्डर पूनम और किरण शामिल हैं।

यह प्रतियोगिता 17 दिसंबर से 24 दिसंबर तक ढाका में आयोजित की जाएगी। इससे पहले कोलकत्ता में 9 दिसंबर तक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था। इसमें इन तीन छात्राओं का चयन किया गया। सदलपुर की रहने वाली ये तीनों लड़कियां पहले भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई मेडल हासिल कर चुकी है। यहां की बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई है।

फुटबॉल कोच विनोद ने बताया कि तीनों खिलाड़ी चुली बागडिय़ान स्थित फुटबॉल ग्राउंड में चार साल से प्रशिक्षण ले रही है। उम्‍मीद है कि इस प्रतियोगिता में तीनों खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल करेगी। वहीं खिलाडिय़ों का चयन होने पर परिवार में खुशी का माहौल है। घर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। वहीं इस कैंप में छह खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। इसमें से तीन बेटियों का चयन हुआ है।

 

 
 

chat bot
आपका साथी