प्रशासन की अनदेखी के विरोध में कल से जन आंदोलन

उप तहसील कार्यालय पर शनिवार को धरने की अध्यक्षता दिलबाग सिंह हुड्डा व बीरबल कड़वासरा सुंडावास ने संयुक्त रूप से की। संदीप धीरणवास ने प्रशासन को चेताया कि किसानों की मांगों को जल्द पूरा करे। उन्होंने कहा कि पिछले छह दिन से प्रशासन ने धरनारत किसानों की कोई सुध नहीं ली है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 07:50 AM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 07:50 AM (IST)
प्रशासन की अनदेखी के विरोध में कल से जन आंदोलन
प्रशासन की अनदेखी के विरोध में कल से जन आंदोलन

जागरण संवाददाता, हिसार : बालसमंद उप तहसील कार्यालय पर पिछले करीब एक सप्ताह से धरने पर बैठे किसानों के सब्र का बांध टूट रहा है। प्रशासन की अनदेखी को देखते हुए किसानों ने सोमवार को उप तहसील कार्यालय पर जन आंदोलन का ऐलान किया है। इस आंदोलन की तैयारियों को लेकर धरनास्थल पर तीन-तीन सदस्यों की कमेटियों का गठन किया गया। यह गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को आंदोलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित करेगी।

उप तहसील कार्यालय पर शनिवार को धरने की अध्यक्षता दिलबाग सिंह हुड्डा व बीरबल कड़वासरा सुंडावास ने संयुक्त रूप से की। संदीप धीरणवास ने प्रशासन को चेताया कि किसानों की मांगों को जल्द पूरा करे। उन्होंने कहा कि पिछले छह दिन से प्रशासन ने धरनारत किसानों की कोई सुध नहीं ली है। उन्होंने कहा कि 14 सितंबर को सरकार को चेताने के लिए धरना स्थल पर जोरदार विरोध प्रदर्शन होगा। प्रदर्शन पर बनाई गई कमेटी 20 गांवों में किसानों को प्रदर्शन के लिए आमंत्रित करेगी।

इस मौके पर कुरड़ाराम नंबरदार, सुरेंद्र आर्य, मास्टर सतबीर गढ़वाल, मास्टर रामनाथ भारी, भूपेंद्र कासनिया, विरेंद्र पूनिया, अनिल भादू, छल्लु पूनिया बुड़ाक, डा. पृथ्वी सिंह, अनिल गोरछी, धन सिंह पूनिया, सूबेसिंह पूर्व सरपंच, रामकुमार पिलानिया आदि किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी