गुरुद्वारे के पास फिर खुला बार, सिख नाराज, कमिश्नर को चेतावनी देकर विधायक के पास पहुंचे

जागरण संवाददाता, हिसार : मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारे के नजदीक बार को फिर से लाइसेंस दिए जाने के विरोध

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 May 2018 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 01 May 2018 09:00 AM (IST)
गुरुद्वारे के पास फिर खुला बार, सिख नाराज, कमिश्नर को चेतावनी देकर विधायक के पास पहुंचे
गुरुद्वारे के पास फिर खुला बार, सिख नाराज, कमिश्नर को चेतावनी देकर विधायक के पास पहुंचे

जागरण संवाददाता, हिसार : मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारे के नजदीक बार को फिर से लाइसेंस दिए जाने के विरोध में गुरुद्वारा श्री गुरु ¨सह सभा मैनेजमेंट कमेटी लामबंद हो गई है। इसी के चलते मॉडल टाउन व गुरु नानक देव ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रशासन ने डीईटीसी (एक्साइज) से मिलकर गुरुद्वारे के निकट शराब बार खोलने की अनुमति देने का विरोध जताया।

कमेटी के सदस्यों ने डीईटीसी एसएस सिवाच से कहा कि बार के लाइसेंस को तुरंत प्रभाव से रद किया जाए। उन्होंने कहा कि हॉट-स्पॉट के नाम से विभाग द्वारा 1 अप्रैल को लाइसेंस जारी किया गया है, जोकि हिदायतों के अनुकूल नहीं है और उसकी निर्धारित दूरी भी कम है और नियमों के विरुद्ध इस बार का लाइसेंस दिया गया है। इसका विरोध गुरुद्वारा श्री गुरु ¨सह सभा कमेटी व स्कूल प्रबंधन समिति कई बार लिखित व मौखिक रूप से कर चुकी है और प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि गुरुद्वारे व स्कूल के समीप बार को लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। लेकिन हॉट स्पॉट बार को लाइसेंस जारी करना न केवल नियमों के विरुद्ध है, बल्कि यह सिख समुदाय की भावनाओं के साथ भी खिलवाड़ है। वहीं, इस बारे में डीईटीसी ने बताया कि बार को नियमों के अनुरूप ही लाइसेंस दिया गया है। यह बार एक्साइज की पॉलिसी के मानकों को पूरा करता है। फिर भी विभाग पूरी तरह से गुरुद्वारा कमेटी के साथ है, अगर बार खुलने के बाद कोई दिक्कत होगी तो बार पर अवश्य कार्रवाई होगी। अल्पसंख्यक आयोग में करेंगे शिकायत

प्रधान दल¨वद्र ¨सह भंगू, र¨मद्र ¨सह शंटी प्रधान, हर¨मद्र ¨सह टक्कर, सुरमुख ¨सह, तेज ¨सह बांगा, भजन ¨सह बांगा, अमरजीत भुल्लर, महेंद्र ¨सह खरबंदा, अजय तनेजा, धनवंत ¨सह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब व ग‌र्ल्स स्कूल के निकट बार का होना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सिख समुदाय के लोग अल्पसंख्यक श्रेणी में आते हैं और प्रशासन जिनकी आवाज को दबाने का काम कर रहा है। सिख संगत इस मामले को हरियाणा के उच्च अधिकारियों और केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग व हरियाणा अल्पसंख्यक आयोग के सम्मुख रखेंगे। इस बारे में सिख संगत जो भी निर्णय लेगी उसकी जिम्मेवारी विभाग व प्रशासन की होगी। लाइसेंस को तुरंत रद करने की मांग

कमेटी के पदाधिकारियों व स्कूल प्रबंधन समिति ने मांग की है कि इस बार के लाइसेंस को रद कर इसके खुलने पर तुरंत रोक लगाई जाए, ताकि यहां माहौल खराब न हो। यदि प्रशासन ने 24 घंटे में इस संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो सिख संगत व अन्य संस्थाएं आगामी कार्रवाई अमल लाएगी जिसकी पूरी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। कमेटी प्रधान दलविन्द्र ¨सह ने बताया कि 2014 में भी इसी स्थान पर बार खुलने जा रहा था, तब भी तत्कालीन प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी थी। प्रबंधक कमेटी ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि गुरुद्वारा साहिब के पास कोई भी बार नहीं खुलने दिया जाएगा। इसके लिए कमेटी नियमों के तहत हर संघर्ष के लिए तैयार है।

chat bot
आपका साथी