बीमार युवती को देखने आए डाक्टर ने युवती की बहन से की छेड़छाड़, केस दर्ज

आदमपुर पुलिस ने खंड के गांव की युवती के बयान पर गांव के ही डाक्टर पर उसके साथ गलत नियत से छेड़छाड़ जातिसूचक गालियां देने व उसके भाई को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 08:51 PM (IST)
बीमार युवती को देखने आए डाक्टर ने युवती की बहन से की छेड़छाड़, केस दर्ज
बीमार युवती को देखने आए डाक्टर ने युवती की बहन से की छेड़छाड़, केस दर्ज

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर: आदमपुर पुलिस ने खंड के गांव की युवती के बयान पर गांव के ही डाक्टर पर उसके साथ गलत नियत से छेड़छाड़, जातिसूचक गालियां देने व उसके भाई को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया हैं। आदमपुर खंड के गांव के करीबन 19 वर्षीय युवती ने बताया कि वह 12वीं कक्षा तक पढ़ी लिखी हैं और अनुसूचित जाति से संबंध रखती हैं। 10 मई को उसकी बहन के पेट दर्द होने के कारण उन्होंने गांव के डा. राजेश को देखने के लिए बुलाया था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे राजेश उनके घर आया और बैठक में लेटी हुई उसकी बहन का चेकअप करनी की बजाय चुपचाप अंदर आया और गलत नियत उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। उसने बचाव में शोर मचाया तो वह वहां से भाग गया। पीड़िता ने अपनी मां के आने पर उसे सारी आप बीती बताई। उसके परिवार वाले जब राजेश के घर गए तो वह घर पर नहीं मिला। बाद में शाम को वह गांव के कुछ लोगों को लेकर उनके घर आया और धमका कर कहा कि फैसला हो गया हैं आगे से ऐसा नहीं होगा। अगले दिन फिर राजेश उनके घर आया और जातिसूचक गालियां देते हुए उसके भाई को जान से मारने की धमकी देकर मौके से चला गया। पुलिस ने पीड़िता युवती के बयान पर राजेश को नामजद करते हुए उसके खिलाफ धारा छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी व एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

chat bot
आपका साथी