ठंड से किसानो की हालत बिगड़ी, सिविल अस्पताल मे कराया भर्ती

जागरण संवाददाता, हिसार : लघु सचिवालय में 15 दिन से धरने पर बैठे दो और किसानों की सोमवार

By Edited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 11:22 AM (IST)
ठंड से किसानो की हालत बिगड़ी, सिविल अस्पताल मे कराया भर्ती
ठंड से किसानो की हालत बिगड़ी, सिविल अस्पताल मे कराया भर्ती
जागरण संवाददाता, हिसार : लघु सचिवालय में 15 दिन से धरने पर बैठे दो और किसानों की सोमवार को हालत बिगड़ गई। ठंड में सारी रात खुले में बैठने के कारण किसानों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। वही किसानों की हालत को देखते हुए डीसी निखिल गजराज ने भावानात्मक अपील करते हुए किसानों से रात के समय धरना न देने की बात कही है। वही संयुक्त जल संघर्ष समिति के प्रधान कुरड़ाराम नंबरदार ने कहा कि प्रशासन व सरकार किसानों को कमजोर न समझे और न ही झूठी हमदर्दी दिखाए। किसान अपने हक की लड़ाई के लिए मर-मिटना जानते हैं।<ढ्डह्म> सोमवार को जैसे ही खुफिया तंत्र ने प्रशासन को किसानों की तबीयत के बारे में जानकारी दी तो पूरे तंत्र के हाथ-पांव फूल गए। सुबह करीब 11 बजे धरने पर डाक्टर की टीम पहुंची और उन्होंनें किसानों के स्वास्थ्य की जांच की। सिविल अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर अजीत लाठर ने किसानों के स्वास्थ्य की जांच की। जांच के दौरान दो किसानों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। डाक्टर लाठर ने धरने पर बैठे किसानों से अनुरोध किया कि दोनों बुजुर्गों को तत्काल इलाज की आवश्यकता है। ठंड में और बैठे रहने से इनकी हालत खराब हो सकती है। डाक्टर के कहने पर किसान सिविल अस्पताल में भर्ती होने को तैयार हो गए। <ढ्डह्म> <ढ्डह्म> इन किसानों की हालत बिगड़ी<ढ्डह्म> - पृथ्वी ¨सह, खारिया- कार्यकारिणी सदस्य<ढ्डह्म> - केदार ¨सह, भिवानी रोहिल्ला<ढ्डह्म> - सतबीर गढ़वाल, कोषाध्यक्ष <ढ्डह्म> <ढ्डह्म> भाजपा ने नही सुनी तो ओवैसी को धरने पर बुलाएंगे<ढ्डह्म> वही संयुक्त जल संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे धरने की अध्यक्षता माईराम रावलवास कलां व पूर्व सरपंच सुभाष बालसमंद ने संयुक्त रूप से की। वही मंच संचालन विरेंद्र पूनिया ने किया। धरने पर मास्टर हरि¨सह अपना समर्थन व सहयोग देने के लिए पहुंचे। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 15 दिन से नहरी पानी की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों की सुध लेने सरकार का कोई मंत्री नही पहुंचा। इससे पता चलता है कि भाजपा के नेता किसानों के कितने हितैषी है। भाजपा सरकार केवल ओवैसी की बातों को सुनती और प्रतिक्रिया देती है अगर ऐसा है तो हम भी ओवैसी को धरने पर बुला लेंगे। वही धरने को संबोधित करते हुए प्रधान कुरड़ाराम नंबदार ने कहा कि किसान हितैषी सरकार का दावा करने वाली भाजपा सरकार किसानों की इस दुर्दशा की जिम्मेदार है। धरने पर अस्वस्थ हुए दो किसानों को अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को कमजोर समझने की भूल कर रही है। हम सरकार को चेता देना चाहते हैं कि समय रहते किसानों की समस्या का समाधान करे, वरना आगे कोई भी सख्त कदम लेने के लिए किसान बाध्य होंगे। पांच फरवरी को किसान जल महारोष प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में भारी संख्या में मातृशक्ति भी शामिल होंगी। उन्होंने किसानों से भी आह्वान किया कि वे अपने टैक्टरों व ट्रालियों के साथ अनाज मंडी पहुंचे और सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराएं। दूसरी तरफ इस प्रदर्शन को लेकर चार कमेटियां विभिन्न गांवों में किसानों से संपर्क कर रही है। इस मौके पर मंगतुराम बैनीवाल, यशपाल कालीरामण, निहाल ¨सह, गुलाब ¨सह भादु, रामचंद्र बैनीवाल, सुरेश सहारण, धीरा जांगड़ा बुड़ाक, मांगेराम, राजकुमार लौरा व भाल ¨सह सरसाना आदि मौजूद थे।<ढ्डह्म> <ढ्डह्म> <ढ्डह्म> क्रांतिकारी स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन लड़ेगी किसानो की लड़ाई <ढ्डह्म> हिसार : आजाद किसान मिशन की छात्र इकाई क्रांतिकारी स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन की प्रदेश स्तरीय बैठक सोमवार को जाट धर्मशाला में हुई। बैठक में संगठन के भविष्य के कार्यक्रमों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से युवाओं ने निर्णय लिया कि शहीदों ने जो बराबरी का सपना देखा था, आजादी के 70 साल बाद भी किसान और मजदूर को ना तो समाज में आर्थिक बराबरी मिल पाई है और ना ही शहीदों का सपना पूरा हो पाया है। इसीलिए आज नौजवान पीढ़ी को किसान की असली आजादी की लड़ाई लड़नी होगी। किसान की आजादी की दिशा में पहले कदम के रूप में स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करवाकर किसान को कर्ज मुक्त करना है। इसके लिए अब योजनाबद्ध तरीके से संवैधानिक तरीके से संघर्ष शुरू किया जाएगा। हरियाणा में हस्ताक्षर अभियान चलाकर एक लाख विद्यार्थियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संदीप भारती मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रदेश संयोजक सौरभ ढांडा ने की। बैठक में साहिल मिर्चपुर, अनिल, अमित बूरा, अंकित, नवजीत संधू, दिनेश सिवाच, गुलशन सांगवान, अमित ढांडा, काला, अंकुश मिर्चपुर, विकास आदि मौजूद रहे।<ढ्डह्म> ----------<ढ्डह्म> <ढ्डह्म> - सोमवार को दो किसानों की हालत ज्यादा खराब थी इसलिए उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनकी छाती में इन्फेक्शन है। ठंड के कारण इनकी तबीयत और ज्यादा खराब हो गई। जांच के बाद इन्हें तुरंत भर्ती कर लिया है।<ढ्डह्म> - डा. अजीत लाठर, हृदय रोग विशेषज्ञ, सामान्य अस्पताल। <ढ्डह्म> ------------<ढ्डह्म> <ढ्डह्म> - किसानो की मांगों के बारे मे प्रशासन को पूरी जानकारी है। मैं किसानों से अनुरोध करता हूं की रात के समय धरना न दें, अगर किसान दिन में धरना देंगे तब भी उनकी मांगों को गंभीरता से लिया जाएगा। सरकार किसानों की मांगों को पूरा करने का प्रयास कर रही है। किसानों की सेहत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। डाक्टर की टीम किसानों के स्वास्थ्य की जांच के लिए लगाई गई है, जो नियमित उनकी जांच करेगी। <ढ्डह्म> - निखिल गजराज, उपायुक्त, हिसार।
chat bot
आपका साथी