हिसार के धर्मवीर ¨सह को तेलंगाना सरकार देगी वीरता पुरस्कार

जागरण संवाददाता, हिसार : हिसार निवासी तेलंगाना में एयरपोर्ट रेस्क्यू एंड फायर फाइ¨टग (एआ

By Edited By: Publish:Wed, 07 Feb 2018 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 08 Feb 2018 02:39 PM (IST)
हिसार के धर्मवीर ¨सह को तेलंगाना सरकार देगी वीरता पुरस्कार
हिसार के धर्मवीर ¨सह को तेलंगाना सरकार देगी वीरता पुरस्कार
जागरण संवाददाता, हिसार : हिसार निवासी तेलंगाना में एयरपोर्ट रेस्क्यू एंड फायर फाइ¨टग (एआरएफएफ) में कार्यरत सुप¨रटेंडेंट धर्मवीर ¨सह को अपनी जान की बाजी लगाकर 30 लोगों की जान बचाने के लिए टीएस वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। हिसार के सेक्टर 4 निवासी धर्मवीर ¨सह के पिता ईश्वर ¨सह ने बताया कि वे अपने पुत्र को यह पुरस्कार दिए जाने के लिए नामित होने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गत वर्ष जून माह में हैदराबाद के मधुरनगर की एक सात मंजिला होटल में आग लगी जिसमें 30 से अधिक लोग छत पर फंसे हुए थे और आग धीरे-धीरे भयानक रूप ले रही थी। दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के लिए जूझ रहे थे। स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख तेलंगाना स्टेट डिजास्टर रेस्पोंस एंड फायर सर्विसिज डिपार्टमेंट (टीएसडीआरएफएसडी) ने तुरंत एआरएफएफ को आपदा की जानकारी देते हुए सहायता भेजने का संदेश दिया। जिस पर एआरएफएफ के सुपरिटेंडेंट धर्मवीर ¨सह तुरंत यह सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे। स्थिति को देखते ही उन्हें इसकी गंभीरता का अंदाजा हो गया था उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती उन 30 लोगों को बचाने की थी जो उस समय होटल की छत पर फंसे थे। लेकिन साहस का परिचय देते हुए सभी 30 लोगों को आग से बचाकर वीरता का परिचय दिया है। उनकी इस बहादुरी के लिए उन्हें वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया है। पहली बार किसी असैनिक को यह वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाएगा जिसके लिए तेलंगाना स्टेट डिजास्टर रेस्पोंस एंड फायर सर्विसिज डिपार्टमेंट (टीएसडीआरएफएसडी) उनके नाम की वीरता पुरस्कार के लिए अनुशंसा की थी। मेरे लिए यह गर्व की बात : धर्मवीर खुद को इस पुरस्कार के लिए चुने जाने पर धर्मवीर ¨सह ने कहा कि उनके लिए एक फायर ऑफिसर होना गर्व की बात है और उन्हें यह सम्मान मिलने से उनके साथियों व अन्य सहकर्मियों को प्रोत्साहन प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह उनके साथ-साथ उनके शहर हिसार के लिए भी गौरव की बात होगी।
chat bot
आपका साथी